फोटो

न ज्यादा फिल्में-टीवी शो, न ही बिजनेस, फिर भी करोड़ों की मालकिन हैं 34 साल की एक्ट्रेस, पति से हुआ 1 साल में तलाक

Poonam Panday Net Worth: अपने बोल्ड लुक्स और विवादित बयानों के लिए जानी जाने वाली इंटरनेट सेंसेशन पूनम पांडे आज 34 साल की हो गई हैं. कानपुर में जन्मी इस एक्ट्रेस ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की. उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है.

01

Poonam pandey

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने साल 2013 में फिल्म ‘नशा’ से डेब्यू किया. एक्ट्रेस काफी विवादों में रहीं हैं. आखिरी बार फिल्म ‘क्रैजिक्स’ के एक प्रमोशन वीडियो और आइटम नंबर में नजर आई हैं. एक्ट्रेस का पहली फिल्म से जलवा रहा, लेकिन ज्यादा काम नहीं मिला है. एक्ट्रेस का नाम पूनम पांडे है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @poonampandeyreal)

02

Poonam Panday 5

पूनम पांडे ने डेब्यू के बाद कई हिंदी और रिजनल फिल्मों में काम किया. वह कई रियलिटी शो का भी हिस्सा रही हैं, जिनमें ‘खतरों के खिलाड़ी 4’ और कंगना रनौत का ‘लॉक अप’ शामिल हैं. अब वह रियलिटी डेटिंग शो ‘किंक 2’ की होस्ट हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @poonampandeyreal)

03

Poonam Panday 3

पूनम पांडे एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा कंटेंट क्रिएटर के तौर पर भी काम करती हैं. उनके पास फिल्में और टीवी शो भले ही ज्यादा न हो, लेकिन इनकम सोस्र बहुत है. पूनम पांडे इंडस्ट्री में कई सालों से लेकिन कभी एक अच्छी एक्ट्रेस की जमात में शामिल नहीं हो सकीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @poonampandeyreal)

04

Poonam Panday 1-

पूनम पांडे ने एक बार द इंडियन एक्सप्रेस इंडल्ज को दिए बयान में कहा था, “मैं नहीं चाहती कि कोई मेरे पीछे पड़े, लेकिन हां, यह सुपरस्टार्स की कमाई के करीब है.” 2024 तक, पूनम की नेट वर्थ लगभग 85 करोड़ रुपये आंकी गई है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @poonampandeyreal)

05

Poonam Panday 4

पूनम पांडे ने ‘नशा’, ‘मालिनी एंड कंपनी’, ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’ और ‘लव इज पॉइजन’ जैसी फिल्मों में काम किया है. 2013 से अबतक उन्होंने बमुश्किल 10 फिल्में ही की होंगी. 2020 में उनकी नेट वर्थ लगभग 52 करोड़ रुपये थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @poonampandeyreal)

06

Poonam Panday 8

साल 2017 में, पूनम पांडे ने अपना खुद का ऐप, द पूनम पांडे ऐप लॉन्च किया, जिसे बाद में उन्होंने दावा किया कि गूगल ने बैन कर दिया था. इस ऐप पर वह एडल्ट कंटेंट देती थीं. इसकी काफी आलोचना भी हुई थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @poonampandeyreal)

07

Poonam Panday

पूनम पांडे एक इंटरनेट सेंसेशन हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 38 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यह संभव है कि वह प्रत्येक प्रमोशनल पोस्ट, ब्रांड कोलैबोरेशन और एंडोर्समेंट से लाखों कमाती हैं. उनका मुंबई के बांद्रा में एक मल्टी स्टोरी घर है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @poonampandeyreal)

08

Poonam Panday

पूनम पांडे के पास लक्जरी कार कलेक्शन हैं, जिनमें एक मर्सिडीज ई-क्लास और एक बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज भी शामिल है. पूनम ने फोटोग्राफ सैम बॉम्बे से 2020 में शादी की थी. पूनम ने शादी के अगले साल ही सैम बॉम्बे पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. खुलेआम मारपीट के आरोप लगाए थे. दोनों साल 2021 में ही अलग हो गए थे. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @poonampandeyreal)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top