NAPS Global India IPO मंगलवार (4 मार्च, 2025) यानि कि आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इच्छुक निवेशक गुरुवार (6 मार्च 2025) तक इसके लिए बोली लगा सकते हैं. इस इश्यू के जरिए कंपनी 11.88 करोड़ रुपए जुटाने का इरादा रखती है. इसके जरिए 1.32 मिलियन नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (OFS) कम्पोनेंट शामिल नहीं है.
NAPS Global India IPO की कीमत 90 रुपए प्रति शेयर है. इसके एक लॉट में 1600 शेयर्स हैं यानि कि रिटेल इन्वेस्टर्स को बोली लगाने के लिए कम से कम 1,44,000 रुपए की जरूरत होगी.
ये भी पढ़ें:- 4 दिन से लगातार लोअर सर्किट लगा रहा था ये शेयर, आज दिया 20% रिटर्न, गिरते बाजार में लगा उम्मीदों का पंख
कितना है GMP
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, एनएपीएस ग्लोबल इंडिया के शेयर ग्रे मार्केट में लगभग फ्लैट 90 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. इस प्रकार, एनएपीएस ग्लोबल इंडिया IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज जीरो बना हुआ है.
अलॉटमेंट एवं लिस्टिंग
NAPS Global India IPO के शेयर्स शुक्रवार (7 मार्च, 2025) को अलॉट किए जा सकते हैं. एनएपीएस ग्लोबल इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर मंगलवार (11 मार्च 2025) को होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- Excelsoft Technologies IPO: 700 करोड़ रुपये का ऑफर! सेबी के पास दाखिल किया DRHP
लीड मैनेजर एवं रजिस्ट्रार
कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज IPO का रजिस्ट्रार होगा, जबकि आर्यमन फाइनेंशियल सर्विसेज को बुक-रनिंग लीड मैनेजर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
IPO का उद्देश्य
इस IPO के जरिए जुटाए गए फंड्स का इस्तेमाल कंपनी अपने वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने के लिए करेगी. इसके अलावा फंड्स का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- Balaji Phosphates IPO को सब्सक्राइब करने का अंतिम दिन, चेक करें GMP सहित अन्य डिटेल्स
क्या करती है कंपनी
NAPS ग्लोबल इंडिया कपड़ो की थोक आयातक है. कंपनी सूती कपड़े, मखमली कपड़े और बुने हुए कपड़े सहित फैब्रिक्स और गारमेंट्स की सप्लाई करती है. NAPS ग्लोबल ने पूरे भारत में पैर पसारे हुए हैं और चीन और हांगकांग में इसका सप्लायर नेटवर्क है. NAPS ग्लोबल मुख्य रूप से बिजनेस-टू-बिजनेस मॉडल पर काम करती है.
कंपनी का फाइनेंस
कारोबारी साल 2024 में एनएपीएस ग्लोबल इंडिया लिमिटेड का प्रॉफिट 1.45 करोड़ रुपए रहा, जो कारोबारी साल 2023 में 27 लाख रुपए से कई गुना ज्यादा है. इस दौरान रेवेन्यू में भी तेज बढ़ोतरी देखी गई, जो कारोबारी साल 2023 में 26.01 करोड़ रुपए से बढ़कर कारोबारी साल 2024 में 47.88 करोड़ रुपए हो गई. कारोबारी साल 2025 के पहले 9 महीनों के लिए इसका रेवेन्यू 52.83 करोड़ रुपए, जबकि प्रॉफिट 1.53 करोड़ रुपये रहा.
