वित्त

NPS Vatsalya: 1 लाख बच्चों के खुल चुके हैं अकाउंट! जानें क्यों खास है स्कीम

NPS Vatsalya: केंद्रीय बजट 2024-25 में एनपीएस वात्सल्य योजना की घोषणा की गई थी। एनपीएस वात्सल्य स्कीम में माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत शुरू कर सकते हैं। इस निवेश पर चक्रवृद्धि ब्याज के अलावा लम्बे समय तक निवेश का पूरा फायदा मिलता है। इस योजना को एक लाख से अधिक शिशुओं ने चुना है। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है, आइए जानते हैं इसके बारे में…

ये भी पढ़ें:- बिना कुछ गिरवी रखे मिलेगा ये लोन…₹50,000 तक के कर्ज पर प्रोसेसिंग फीस भी नहीं

1 लाख बच्चों के खुल चुके हैं अकाउंट!

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक लाख से अधिक शिशुओं ने एनपीएस वात्सल्य योजना को चुना है। इस योजना को पिछले वर्ष सितम्बर में शुरू किया गया था, ताकि माता-पिता पेंशन खातों में निवेश करके अपने बच्चों के लिए बचत कर सकें।

पेंशन फंड विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) के अध्यक्ष दीपक मोहंती ने बुधवार को कहा कि रेगुलेटर बहुत अधिक पहुंच बना रहा है और मध्यस्थ आधार का विस्तार भी कर रहा है, क्योंकि देश में पेंशन की पहुंच कम है।

राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि नवजात शिशु भी एनपीएस का विकल्प चुन सकते हैं। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि पिछले साल सितंबर में वित्त मंत्री द्वारा उत्पाद लॉन्च किए जाने के बाद से अब तक 1 लाख से अधिक शिशुओं ने एनपीएस वात्सल्य का विकल्प चुना है।

ये भी पढ़ें:- Tax Saving Tips: टैक्स बचाने के लिए 31 मार्च तक जरूर कर लें ये काम, बचत के साथ मिलेगा तगड़ा रिटर्न

क्या है NPS Vatsalya Scheme?

इसमें माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत शुरू कर सकते हैं। इस निवेश पर चक्रवृद्धि ब्याज के अलावा लम्बे समय तक निवेश का पूरा फायदा मिलेगा। इसमें माता-पिता बच्चे के नाम पर सालाना 1,000 रुपये के निवेश से शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि इस स्कीम के तहत अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।

NPS Vatsalya: Withdrawal, exit

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, शिक्षा, Specified बीमारी और विकलांगता के लिए 3 साल की लॉक-इन अवधि के बाद जमा पैसों का 25% तक निकाला जा सकता है। ऐसा अधिकतम 3 बार किया जा सकता है। यह अकाउंट बच्चे की उम्र 18 वर्ष की होने पर अपने आप ही NPS टियर – I में बदल जाएगा।

ये भी पढ़ें:- होली से पहले 1 करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी गुड न्यूज! DA हाइक पर कल लग सकती है मुहर

NPS Vatsalya Scheme : न्यूनतम जमा पर कितना तैयार हो सकता है फंड?

एनपीएस वात्सल्य योजना में अगर बच्चे के नाम पर सालाना न्यूनतम 1000 रु का भी निवेश किया जाता है तो इस निवेश पर औसतन हर साल 12% का रिटर्न मिले तो 50 साल में 39.45 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। इस दौरान किया गया निवेश करीब 60,000 रुपये का होगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top