ऑटो

OLA का होली धमाका! फ्लैश सेल में मिलेगी 26,750 रुपये तक की छूट, जानें कब तक है ऑफर

ola

OLA Electric Holi Offers: ओला इलेक्ट्रिक ने गुरुवार को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की S1 शृंखला के लिए सीमित समय की ‘होली फ्लैश सेल’ की घोषणा की. इसमें कस्टमर्स को 26,750 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.

OLA Electric Holi Offers: ओला इलेक्ट्रिक ने गुरुवार को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की S1 शृंखला के लिए सीमित समय की ‘होली फ्लैश सेल’ की घोषणा की. कंपनी ने बयान में कहा कि इस सेल के तहत ग्राहक S1 एयर पर 26,750 रुपये और S1 X+ (जेन-2) पर 22,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. इन मॉडल की कीमत अब क्रमशः 89,999 रुपये और 82,999 रुपये से शुरू होती है. 

ये भी पढ़ें– इधर Tesla की एंट्री की सुगबुगाहट…उधर चीनी कार कंपनी ने लॉन्च कर दिए दो और नए मॉडल, जानें फीचर्स और कीमत

17 मार्च तक चलेगा फ्लैश सेल

फ्लैश सेल 13 मार्च से शुरू होकर 17 मार्च को समाप्त होगी. कंपनी अपनी S1 शृंखला के शेष स्कूटरों पर 25,000 रुपये तक की छूट भी दे रही है, जिसमें S1 Gen-3 रेंज के सभी स्कूटर शामिल हैं. S1 Gen-2 और Gen-3, दोनों के साथ, कंपनी के पास 69,999 रुपये से लेकर 1,79,999 रुपये (त्योहारी छूट के बाद) तक के सभी मूल्य पर स्कूटरों का पोर्टफोलियो है. 

ये भी पढ़ें– Tata Harrier EV: ट्रैक पर काटा गदर! सिंगल चार्ज में मिलेगी 500KM रेंज, जानें फीचर्स और कीमत

Ola Electric ने कहा कि वह 10,500 रुपये तक के लाभ भी दे रही है. S1 जेन 2 स्कूटर के नए खरीदार 2,999 रुपये मूल्य के एक साल के मुफ्त मूव OS+ और 7,499 रुपये में 14,999 रुपये मूल्य की विस्तारित वारंटी का लाभ उठा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें– इधर Tesla की एंट्री की सुगबुगाहट…उधर चीनी कार कंपनी ने लॉन्च कर दिए दो और नए मॉडल, जानें फीचर्स और कीमत

Gen-3 पोर्टफोलियो में प्रमुख S1 Pro+ 5.3 किलो वाट घंटा और चार किलो वाट घंटा शामिल हैं. इनकी कीमत क्रमशः 1,85,000 रुपये और 1,59,999 रुपये है. चार किलो वाट घंटा और तीन किलो वाट घंटा बैटरी विकल्पों में उपलब्ध S1 प्रो की कीमत क्रमशः 1,54,999 रुपये और 1,29,999 रुपये है. 

S1 X शृंखला की कीमत दो किलो वाट घंटा के लिए 89,999 रुपये, तीन किलो वाट घंटा के लिए 1,02,999 रुपये और चार किलो वाट घंटा के लिए 1,19,999 रुपये है, जबकि S1 X+ चार किलो वाट घंटा बैटरी के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 1,24,999 रुपये है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top