वित्त

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका, FD पर घटाया ब्याज

PNB

Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने अपनी एफडी पर 0.75 फीसदी की गिरावट कर दी है। ये नई दरें 1 मार्च 2025 से लागू हो गई है। पंजाब नेशनल बैंक आम नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 10 सालों की एफडी देता है। ये दरें 3 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी पर ऑफर कर रहा है।

ये भी पढ़ें:- SBI की वीकेयर स्कीम वरिष्ठ नागरिक के लिए है बेस्ट, सामान्य से ज्यादा मिलेगा ब्याज, आखिरी तारीख से पहले पहले कर लें निवेश

पंजाब नेशनल बैंक 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर इतना दे रहा है ब्याज

7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए – 5.25 प्रतिशत

15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए – 5.25 प्रतिशत

30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 5.25 प्रतिशत

46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए – 6.25 प्रतिशत

61 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए – 6.25 प्रतिशत

ये भी पढ़ें:- NPS Vatsalya: 1 लाख बच्चों के खुल चुके हैं अकाउंट! जानें क्यों खास है स्कीम

91 दिन से 179 दिन: आम जनता के लिए – 6.50 प्रतिशत

180 दिन से 270 दिन: आम जनता के लिए – 6.65 प्रतिशत

271 दिन से 299 दिन : आम जनता के लिए – 6.75 प्रतिशत

300 दिन: आम जनता के लिए – 7.00 प्रतिशत

301 दिन से 302 दिन तक – 6.75 प्रतिशत

303 दिन – 7.00 प्रतिशत

ये भी पढ़ें:- Special FD Schemes: SBI और IDBI की एफडी में म‍िल रहा बंपर ब्‍याज, ज्‍यादा फायदे के ल‍िए 31 मार्च तक कर दें न‍िवेश

304 दिन से एक साल कम – 6.50 प्रतिशत

1 साल: आम जनता के लिए – 6.75 प्रतिशत

1 साल से अधिक से 399 दिन: आम जनता के लिए – 6.80 प्रतिशत

400 दिन: आम जनता के लिए – 6.80 प्रतिशत

401 दिनों से 505 दिन: आम जनता के लिए – 6.80 प्रतिशत

506 दिन – आम जनता के लिए – 6.70 प्रतिशत

507 दिन से 2 साल तक: आम जनता के लिए – 6.80 प्रतिशत

2 साल से अधिक 3 साल तक: आम जनता के लिए – 6.50 प्रतिशत

तीन साल से अधिक और 1203 दिन तक – 6.25 प्रतिशत

1204 दिन – आम जनता के लिए – 6.35 प्रतिशत

5 साल से 10 साल तक: आम जनता के लिए – 5.60 प्रतिशत

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top