जरूरी खबर

पीएफ के 7 करोड़ खाताधारकों के ल‍िए खुशखबरी! म‍िलेगा फ‍िक्‍स ब्‍याज; शेयर बाजार की उतार-चढ़ाव का नहीं होगा असर

EPFO

PF Fixed Interest Rate: सात करोड़ पीएफ अकाउंट होल्‍डर्स को सरकार की तरफ से फ‍िक्‍स ब्‍याज देने की तैयारी की जा रही है. यानी आने वाले समय में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का असर पीएफ की ब्‍याज दर पर नहीं पड़ेगा.

EPFO News: अगर आप भी सैलरीड क्‍लास हैं तो यह खबर आपके काम की है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने करोड़ों सदस्‍यों को तय ब्याज दर देने के लिए एक नया रिजर्व फंड बनाने का प्‍लान कर रहा है. इस कदम से पीएफ खाताधारकों को हर साल तय ब्याज मिल सकेगा और उन्‍हें बाजार के उतार-चढ़ाव से छुटकारा म‍िलेगा. इस फंड को तैयार करने के ल‍िए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और ईपीएफओ के अधिकारी इंटर्नल रूप से स्‍टडी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- IRCTC ने पेश किया 3 दिन का गोवा टूर पैकेज, 20 मार्च से होगा शुरू; किराया और डिटेल जानिये

एक तय ह‍िस्‍सा क‍िया जाता है बाजार में न‍िवेश

दरअसल, ईपीएफओ की तरफ से पीएफ फंड का एक तय हिस्सा बाजार में निवेश क‍िया जाता है. कई बार ईपीएफओ को एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) और अन्य इनवेस्‍टमेंट पर र‍िटर्न कम मिलता है. इसका खाम‍ियाजा ईपीएफओ मेंबर्स को भी उठाना पड़ता है. जब शेयर बाजार में ग‍िरावट देखी जाती है तो इसका असर ईपीएफओ के निवेश पर मिलने वाली धनराशि पर भी पड़ता है. कम रिटर्न के कारण ईपीएफओ को पीएफ की ब्याज दर में भी कमी करनी पड़ती है.

इस तरह की समस्या से बचने के लिए ईपीएफओ ऐसा रिजर्व फंड बनाने पर विचार कर रहा है, जो निवेश पर मिलने वाले रिटर्न को स्थिर रखेगा. इससे पीएफ खाताधारकों को हर साल न‍िश्‍च‍ित ब्याज मिल सकेगा, चाहे बाजार की स्थिति कैसी भी हो.

ये भी पढ़ें:- 45 दिन में 1 लाख करोड़ रुपये गायब, न चोरी हुई, न डकैती, न हुआ कोई फर्जीवाड़ा, फिर क्या हुआ?

कैसे काम करेगा यह फंड?
ह‍िन्‍दुस्‍तान वेबसाइट में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार ईपीएफओ इस योजना के तहत हर साल अर्जित ब्याज का कुछ हिस्सा अलग रखेगा और उसे रिजर्व फंड में जमा करेगा. जब कभी बाजार में गिरावट होगी और निवेश से कम रिटर्न मिलेगा, तब इसी फंड का उपयोग करके ब्याज दर को स्थिर रखा जाएगा. इससे ईपीएफओ के सात करोड़ से ज्‍यादा सदस्यों को फायदा मिलेगा.

कब होगा फैसला?
अभी योजना शुरुआती चरण में है. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और ईपीएफओ के अधिकारी इस पर अध्ययन कर रहे हैं. अगले चार से छह महीने में इस पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है. आपको बता दें 1952-53 में जब ईपीएफओ को शुरू क‍िया गया था, उस समय पीएफ पर महज 3% ब्याज मिलता था. 1989-90 तक यह बढ़कर 12% हो गया, जो साल 2000-01 तक बना रहा. इसके बाद समय-समय पर इसमें बदलाव हुए. फिलहाल 2023-24 में ईपीएफओ का ब्याज 8.25% है.

ये भी पढ़ें:- PhonePe ने डिवाइस टोकनाइजेशन सॉल्यूशन किया लॉन्च, डेबिट-क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन हो जाएंगी सुरक्षित

28 फरवरी को होगी अहम बैठक
फाइनेंश‍ियल ईयर 2024-25 के लिए पीएफ ब्याज दर को तय करने के लिए ईपीएफओ की केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की बैठक 28 फरवरी को होगी. इसमें ब्याज दर को स्थिर रखने या मामूली बढ़ोतरी करने पर चर्चा हो सकती है. हालांकि, ब्याज दरों में कटौती की संभावना बहुत कम बताई जा रही है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top