गैजेट्स

फोन है या रुमाल? तीन बार फोल्ड हो जाता है ये Smartphone, छोटी सी जेब में भी हो जाएगा फिट

Mobile World Congress (MWC) 2025 में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Infinix Zero Flip लॉन्च किया था. अब कंपनी ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए Zero Series Mini tri-fold नाम का नया स्मार्टफोन पेश किया है. कंपनी ने इसके डुअल-हिंज और ट्रिपल-फोल्डिंग मैकेनिज्म को दिखाया है.

Infinix ने नवंबर 2024 में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Infinix Zero Flip लॉन्च किया था. अब कंपनी ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए Zero Series Mini tri-fold नाम का नया स्मार्टफोन पेश किया है. इस स्मार्टफोन का अनावरण Mobile World Congress (MWC) 2025 से ठीक पहले किया गया है, जो 3 मार्च से 6 मार्च तक आयोजित होगा. Infinix का कहना है कि ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट अब सिर्फ एक सपना नहीं रहा. हालांकि, इस फोन के लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कंपनी ने इसके डुअल-हिंज और ट्रिपल-फोल्डिंग मैकेनिज्म को दिखाया है.

ये भी पढ़ें :- जम्बो बैटरी वाला स्मार्टफोन! Realme Neo 7 SE में है 7000mAh बड़ी बैटरी, बार-बार चार्जिंग की नहीं होगी टेंशन

Infinix Zero Series Mini: कैसा है नया ट्रिपल-फोल्ड फोन?

Infinix ने इस कॉन्सेप्ट फोन को एक मल्टी-यूज डिवाइस के तौर पर पेश किया है, जो एक साथ कई गैजेट्स की जगह ले सकता है. इसका डुअल-स्क्रीन एक्सपीरियंस खास है, जो दो अलग-अलग भाषाओं में होने वाली बातचीत को रियल-टाइम में ट्रांसलेट करके स्क्रीन पर दिखाने में सक्षम होगा.

फोन में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जो बैक साइड पर मौजूद होगा. साथ ही, अंदर एक पंच-होल कैमरा भी होगा, जिससे सेल्फी क्लिक की जा सकेगी. इसके अलावा, फोन के साथ एक खास स्ट्रैप एक्सेसरी भी दी गई है, जिससे इसे साइकिल, कार डैशबोर्ड या जिम इक्विपमेंट पर माउंट किया जा सकता है. यह स्ट्रैप बैग के साथ भी अटैच किया जा सकता है, जिससे इसे आसानी से कैरी किया जा सके. अभी तक Infinix ने इस डिवाइस की पूरी स्पेसिफिकेशन्स या लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि MWC 2025 में इसके बारे में अधिक जानकारी मिलेगी.

ये भी पढ़ें :- एक ही नजर में सैमसंग के इस मोबाइल पर हो जाएंगे फिदा! 11 हजार से ज्यादा का बंपर डिस्काउंट

ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन्स: अभी तक क्या हुआ है?

अब तक सिर्फ Huawei ने ही एक ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Huawei Mate XT है. यह फोन सितंबर 2024 में लॉन्च हुआ था और फरवरी 2025 में इसे ग्लोबल मार्केट में भी उपलब्ध कराया गया. हालांकि, यह डिवाइस अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. Samsung भी लंबे समय से ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन बनाने की योजना बना रहा है, लेकिन अब तक इसे लॉन्च नहीं किया है. कंपनी ने 2023 में Galaxy Z Fold 7 के लिए ट्रिपल-फोल्ड डिजाइन का कॉन्सेप्ट दिखाया था, लेकिन अब तक इसे बाजार में नहीं उतारा गया. हालांकि, लीक्स और अफवाहों के मुताबिक, Samsung इस साल जुलाई में अपना पहला ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है.

ये भी पढ़ें :- आज भारत में लॉन्‍च हो रहे ये 4 फोन, 200MP कैमरा फोन के फीचर्स देख उड़ जाएंगे आपके होश

Samsung Galaxy G Fold: क्या खास हो सकता है?

अभी तक सैमसंग के अपकमिंग ट्रिपल-फोल्ड फोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन Galaxy G Fold नाम से लॉन्च हो सकता है. यह स्मार्टफोन 12.4 इंच का बड़ा डिस्प्ले ऑफर कर सकता है, जब यह पूरी तरह से अनफोल्ड होगा. यह इसे न सिर्फ एक स्मार्टफोन बल्कि टैबलेट का भी बेहतर विकल्प बना सकता है. यह Huawei के 10.2 इंच वाले Mate XT से बड़ा होगा.इसके अलावा, डिवाइस में एक 10.5 इंच का पार्टially अनफोल्ड मोड भी हो सकता है, जिससे यूजर्स को और बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top