फोटो

पिता 150 करोड़ के मालिक, स्टारकिड ने 28 की उम्र में कमा डाले 80 करोड़, बॉलीवुड से लेकर साउथ तक बजता है डंका

श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर आज अपना 28वां बर्थडे मना रही हैं. एक्ट्रेस ने साल 2018 में शशांक खेतान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धड़क’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म को करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया था.

01

ig

जाह्नवी कपूर को बॉलीवुड में 7 साल हो चुके हैं जिस दौरान उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. दिग्गज निर्माता बोनी कपूर और दिवंगत श्रीदेवी की बेटी ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई. हिंदी फिल्मों से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना चुकीं जाह्नवी कपूर साउथ में भी कदम रख चुकी हैं. (फोटो साबार-इंस्टाग्राम janhvikapoor)

02

ig

‘धड़क’ से शानदार डेब्यू के बाद जाह्नवी कपूर ने गुंजन सक्सेना में कार्गिल गर्ल गुंजन सक्सेना का किरदार निभा न सिर्फ दर्शकों बल्कि क्रिटिक्स पर भी गहरी छाप छोड़ी. उसके बाद आई उनकी अगली फिल्म रूही में एक्ट्रेस के काम को काफी पसंद किया गया. (फोटो साबार-इंस्टाग्राम janhvikapoor)

03

ig

जाह्नवी के बारे में क्रिटिक्स ने कहा था कि फिल्म दर फिल्म एक्ट्रेस का हुनर निखरते जा रहा है. पिछले साल मिस्टर एंड मिसेज माही में अपने शानदार काम की झलक दिखाने के बाद एक्ट्रेस ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. (फोटो साबार-इंस्टाग्राम janhvikapoor)

04

ig

साल 2024 में जाह्नवी कपूर जूनियर एनटीआर के साथ देवरा में नजर आई थीं. इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. धड़क के बाद देवरा जाह्नवी के करियर की दूसरी बड़ी साबित हुई. इसके साथ ही फिल्म अबतक की एक्ट्रेस की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. (फोटो साबार-इंस्टाग्राम janhvikapoor)

05

ig

फिल्मों के साथ ही जाह्नवी कपूर ब्रैंड एंडोर्समेंट और एड फिल्मों के जरिए भी मोटी कमाई करती हैं. वो हर ब्रैंड एंडोर्समेंट के लिए 75-80 लाख रुपए की मोटी फीस चार्ज करती हैं. वो कई पॉपुलर ब्रैंड्स का चेहरा हैं. एक्ट्रेस एल्डो, रेने कॉस्मेटिक, काजो, ड्रूल, नायिका जैसे कई बड़े ब्रैंड्स का चेहरा हैं. (फोटो साबार-इंस्टाग्राम janhvikapoor)

06

ig

जाह्नवी कपूर मुंबई में दो लैविश अपार्टमेंट की मालकिन हैं. उन्होंने मुंबई में 3BHK खरीदा है जिसकी कीमत 39 करोड़ रुपए है. वहीं, बांद्रा में जाह्नवी कपूर का एक और घर है जिसकी कीमत 65 करोड़ रुपए है. इसके अलावा उनके पास चेन्नई में एक घर है जो उन्हें उनकी मां से विरासत में मिला है. (फोटो साबार-इंस्टाग्राम janhvikapoor)

07

ig

कई लग्जरी गाड़ियों की मालकिन जाह्नवी कपूर अपने पिता बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर के साथ आलीशान घर में रहती हैं. एक्ट्रेस के पिता बोनी कपूर की नेटवर्थ की बात करें तो वो लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक 153 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. (फोटो साबार-इंस्टाग्राम janhvikapoor)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top