प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana) की 11 किस्तें अभी तक किसानों के खाते में आ चुकी है. अब 12वीं किस्त आने वाली है. हालांकि, सरकार ने इसकी अभी कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई है. पीएम किसान के लाभार्थी किसानों की लिस्ट (PM Kisan beneficiary List) को ऑनलाइन देखा जा सकता है.
हाइलाइट्स
वित्त वर्ष 2021-22 में पीएम किसान योजना के तहत 66,483 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए थे.
इस योजना का लाभ देश के 10.64 करोड़ किसानों को मिल रहा है.
पीएम किसान योजना के लगभग सभी काम ऑनलाइन हो जाते हैं.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की महत्वाकाक्षीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ देश के 10.64 करोड़ किसानों को मिल रहा है. वित्त वर्ष 2021-22 में इस योजना के तहत 66,483 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए थे. अब तक इस योजना की 11 किस्तें किसानों को दी जा चुकी है. अब 12वीं किस्त आने वाली है. पीएम किसान पोर्टल पर किसान ऑनलाइन पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों की सूची देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Post Office scheme: पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा फायदे वाली स्कीम! सिर्फ 5 साल के निवेश में मिलेंगे 14 लाख से ज्यादा
किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisaan Yojna) के तहत एक किसान को साल में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता केंद्र सरकार देती है. यह राशि तीन किस्तों में सालभर में दी जाती है. किसान सम्मान निधि की किस्त सीधे किसानों के बैंक खातों में डाली जाती है, इसलिए इसमें गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहती है. इस योजना के तहत अब भी रजिस्ट्रेशन चालू हैं.
ऑनलाइन प्रक्रिया
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पूरी प्रक्रिया लगभग ऑनलाइन है. किसान ऑनलाइन ही इस योजना के लिए पंजीकरण करा सकते हैं और योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी घर बैठे अपने मोबाइल पर पा सकते हैं. पीएम किसान के लिए जरूरी ई-केवाईसी भी किसान ऑनलाइन ही पूरी कर सकते हैं.
ऐसे देखें लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम
किसान इस योजना के तहत बनी पात्र किसानों की लिस्ट (PM Kisan beneficiary List) में अपना नाम भी ऑनलाइन जांच सकते हैं. इसके लिए उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है. अगर आपने हाल के दिनों में पंजीकरण कराया है तो आप यह जांच सकते हैं कि आपका नाम अभी तक लाभार्थी किसानों की सूची में जुड़ा है या नहीं. अगर उनके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट उपलब्ध है तो वे पीएम किसान 2022 की नई लिस्ट में आपका नाम घर बैठे चेक कर सकते हैं. नाम चेक करने का यह है तरीका-
ये भी पढ़ें– समय से पहले FD तुड़वाने पर किस बैंक में लगती है कितनी पेनल्टी? चेक कीजिए दरें
- सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
- यहां पर farmer corner पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर नया पेज ओपन होगा.
- यहां beneficiary list ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- अब फॉर्म खुलेगा. इसमें पहले राज्य, फिर जिला, ब्लॉक और गांव का नाम चुनें.
- मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही आपके सामने आपके गांव के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी.
- इस लिस्ट को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थी किसानों में है या नहीं.
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)