दिल्ली/एनसीआर

पुरानी रंजिश का खूनी अंत: पड़ोसी ने बेटों संग मिलकर कर दी बुजुर्ग की हत्या, बेटे पर डंडे और ईंट से किया हमला

crime

दिल्ली में पुरानी रंजिश में पड़ोसी ने अपने बेटों के साथ मिलकर बुजुर्ग की चाकू गोदकर हत्या कर दी। हमलावरों ने बुजुर्ग के बेटे पर डंडे और ईंट से हमला कर दिया। इस दौरान वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। 

ये भी पढ़ें:-  Fixed Deposit: 31 मार्च है आखिरी तारीख, ये दो FD दे रही हैं तगड़ा रिटर्न

जाफराबाद के मौजपुर इलाके में रविवार को पुरानी रंजिश में पड़ोसी ने अपने बेटों के साथ मिलकर बुजुर्ग की चाकू गोदकर हत्या कर दी। हमलावरों ने बुजुर्ग के बेटे पर डंडे और ईंट से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी के नाबालिग समेत तीन बेटों की तलाश में दबिश दे रही है।

मृतक की शिनाख्त रहीसुद्दीन (60) के रूप में हुई है। वह अपने पत्नी मेहरुनिशा, दो बेटे हासिम और कासिम और बेटी सबीना के साथ मौजपुर के विजय मोहल्ला में रहते थे। उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 1.35 बजे पुलिस को विजय मोहल्ला मौजपुर में चाकूबाजी की घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रहीसुद्दीन और उनके बेटे कासिम को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कासिम के बयान पर हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया।

ये भी पढ़ें:-  सिर्फ 2 दिन बाकी, SBI की ये स्पेशल एफडी दे रही हैं धांसू ब्याज, जानें 2 लाख रुपये के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न

जांच में पता चला कि रहीसुद्दीन का अपने पड़ोसी रफीक के साथ मामूली बात पर विवाद हो गया। इसके बाद पड़ोसी रफीक ने अपने तीन बेटों के साथ मिलकर उस पर चाकू और डंडे से हमला कर दिया। कासिम ने बताया कि रफीक कबाड़ी का काम करता है। सामान को लेकर उनका ढाई माह पहले उनका रफीक और उसके परिवार वालों से विवाद हो गया था। रविवार दोपहर उसका बेटा महमूद गाली-गलौज कर रहा था, जिसका विरोध करने पर आरोपी के परिवार वालों ने उनपर हमला कर दिया। रफीक की पत्नी ने अपने बेटे महमूद को चाकू लाकर दी।

ये भी पढ़ें:-  पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका! FD पर इतना घटा दिया ब्याज

महमूद ने उसके पिता रहीसुद्दीन के पेट में चाकू घोंप दिया। साथ ही हमलावरों ने उसकी डंडे से पिटाई की और ईंट मारकर उसका सिर फोड़ दिया। कासिम ने बताया कि उनके पिता का इलाज चल रहा था। जहां सोमवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंचकर रईसुद्दीन के शव को कब्जे में कर लिया। पुलिस ने मामले में हत्या का धारा जोड़ दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी रफीक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उसके बेटों और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top