Realme 14 Pro Lite 5G की भारत में शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है. इसमें 4nm Snapdragon 7s Gen 2 SoC दिया गया है और कैमरे हाइपरइमेज+ AI एन्हांसमेंट सपोर्ट के साथ आ रहे हैं. आइये इसके बाकी के फीचर्स के बारे में जान लेते हैं.
ये भी पढ़ें :- OnePlus की रेड रश सेल शुरू, OnePlus 12R, Nord 4 पर आया बंपर Discount
Realme 14 Pro Lite 5G Launched: Realme ने बिना किसी इवेंट या धूमधाम के Realme 14 Pro Lite 5G मॉडल लॉन्च कर दिया है. Realme 14 Pro Lite कीमत के हिसाब से एक मिडरेंज फोन है. दिलचस्प बात ये है कि यह बॉक्स से बाहर Android 15 को बूट करता है और हाइपरइमेज+ कैमरा सिस्टम का दावा करता है. इसमें एक बड़ा 120Hz OLED पैनल है. डिवाइस में NextAI फीचर भी मिलते हैं और इसे Flipkart या Realme वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें :- आज भारत में लॉन्च हो रहे ये 4 फोन, 200MP कैमरा फोन के फीचर्स देख उड़ जाएंगे आपके होश
Realme 14 Pro Lite 5G की कीमत भारत में 21,999 रुपये से शुरू होती है. ये 8GB और 128GB सहित दो वैरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 21,999 रुपये है जबकि 8GB और 256GB की कीमत 23,999 रुपये है. ग्राहक 9 महीने तक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का लाभ उठा सकते हैं. ये डिवाइस फ्लिपकार्ट, रियलमी वेबसाइट और अन्य रिटेल चैनल पार्टनर्स पर उपलब्ध है.
फोन की खास बातें
सबसे पहले कैमरा की बात करते हैं. कैमरा के मामले में Realme 14 Pro Lite 5G एक अच्छा फोन है. इसमें 50 MP का प्राइमरी शूटर है, जो OIS के साथ आता है. इसमें एक 8 MP का अल्ट्रावाइड सेंसर भी है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 MP फ्रंट फेसिंग कैमरा है. ये हैंडसेट IP65 सर्टिफिकेशन के साथ आ रहा है.
ये भी पढ़ें :- फोन है या रुमाल? तीन बार फोल्ड हो जाता है ये Smartphone, छोटी सी जेब में भी हो जाएगा फिट
Realme 14 Pro Lite 5G में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले है जो FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. ये 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आ रहा है.फोन को प्रोटेक्टेड रखने के लिए गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन दिया गया है. डिवाइस 4nm स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट पर चलता है. यह 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. डिवाइस में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200 mAh की बड़ी बैटरी है. डिवाइस AI स्मार्ट रिमूवल फीचर सहित NextAI फीचर्स के साथ भी आता है.
