समाचार

Rain Alert News: 30-40KM की रफ्तार से आंधी-तूफान, इन राज्यों में खूब होगी बारिश, बंगाल की खाड़ी में भी हलचल, IMD का डराने वाला अलर्ट

rain

Bay of Bengal Cyclone Alert: मौसम बिगड़ रहा है. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर से पश्चिम बंगाल तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 23 फरवरी तक देश के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के राज्यों में रात से ही बारिश हो रही है.

ये भी पढ़ें:-  एक और लोन फ्रॉड, पंजाब नेशनल बैंक को कंपनी ने लगाया 270 करोड़ का चूना

Bay of Bengal Cyclone Alert: बंगाल की खाड़ी में एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन का अलर्ट है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल की गंगा की मैदान से लेकर तेलंगाना तक ट्रफ गुजर रहा है. इसके वजह से देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है. मौसम विभाग ने बताया कि 23 फरवरी तक उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई थी. दिल्ली के सीएम रेखा गुप्ता की शपथ से पहले ही दिल्ली का मौसम सुहावना हो गया है. आज देर रात से ही दिल्ली, नोएडा और एनसीआर के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है.

मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान, जम्मू-कश्मीर, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, तमिलनाडु के कुछ स्थानों पर दिन के तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. वहीं, उत्तराखंड, पश्चिम राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा में कई स्थानों पर 1-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आई है. बारिश होने की साथ ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड और ओडिशा में अभी और भी तापमान गिरावट की संभावना है.

ये भी पढ़ें:-  PM-ASHA: पीएम-आशा योजना को वित्त आयोग की मंजूरी, जानें इससे किसानों को कितना लाभ मिलेगा?

कई जगहों पर बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 23 फरवरी तक देश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक एंटी साइक्लोनिंक सर्कुलेशन और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इसकी वजह से गंगा के मैदानी हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी हिस्सों में 23 फरवरी तक बारिश की संभावना है. बिहार और झारखंड में 20, 22 और 23 फरवरी को बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, ओडिशा में 23 फरवरी तक बारिश की संभावना है.

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू कश्मीर में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में आज बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में बिजली की गरज तड़प के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर इलाके में आज देर रात से ही बारिश हो रही है. मौसम काफी सुहाना हो चुका है. बता दे कि दिल्ली के सीएम रेखा गुप्ता का आज रामलीला मैदान में शपथ होने जा रहा है. कोस्टल आंध्र प्रदेश औऱ यनम में भी बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें:-  दिल्ली में आज चढ़ेगा राजनीति का पारा? पर कैसा रहेगा राजधानी का मौसम, जान लें क्या है IMD का दावा

असम में साइक्लोनिक सर्कुलेशन
मौसम विभाग ने बताया कि असम के ऊपर और क्षोभमंडल के निचले हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इसकी वजह से अरुणाचल प्रदेश में 25 फरवरी तक बारिश की संभावना है. वहीं, असम, मेघालय नागालैंड, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम और दार्जिलिंग में अगले 7 दिनों तक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्नानुमान के अनुसार, पश्चिम राजस्थान ओडिशा और असम में आज बारिश की संभावना है. साथ ही दार्जिलिंग और सिक्किम में कोहरे की संभावना जताई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top