राजस्थान में ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, 22 दिसंबर तक 22 व्यक्ति ओमिक्रोन (Omicron) पॉजिटिव पाये गये हैं. इसमें से जयपुर के 17, सीकर (Sikar) के 4 और 1 अन्य (केन्या) व्यक्ति ओमिकोन पॉजिटिव पाये गए हैं.
Jaipur: राजस्थान में 22 दिसंबर तक 22 व्यक्ति ओमिक्रोन (Omicron) पॉजिटिव पाये गये हैं. इसमें से जयपुर के 17, सीकर (Sikar) के 4 और 1 अन्य (केन्या) व्यक्ति ओमिक्रोन पॉजिटिव पाये गए हैं.
• उक्त 22 व्यक्तियों में से 19 व्यक्ति नेगेटिव होने के साथ ही रिकवर हो चुके हैं. 22 दिसंबर को जयपुर के 3 और 1 अन्य केन्या निवासी महिला यात्री ओमिक्रोन पॉजिटिव पाये गये है. जयपुर में 62 वर्षीय पुरुष प्रतापनगर, जयपुर, वैशाली नगर निवासी पति-पत्नी और 27 वर्षीय महिला यात्री (केन्या) ओमिक्रोन पॉजिटिव पाये गये हैं.
• 62 वर्षीय पुरुष प्रतापनगर, जयपुर निवासी 10.12.2021 को बुखार के लक्षण होने पर महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती हुआ और जांच में कोविड पॉजिटिव पाया गया. एक सप्ताह अस्पातल में उपचार उपरांत कोविड-19 नेगेटिव आने के चलते 18.12.2021 को डिस्चार्ज कर दिया गया. कोन्टेक्ट ट्रैसिंग के दौरान एक व्यक्ति संपर्क में आया, जिसकी सैंपल लेकर जांच की गई, जिसमें कोविड-19 नेगेटिव पाया गया.
• वैशाली नगर निवासी दंपति को लक्षण होने के कारण 12.12.2021 को कोविड- 19 की जांच करवाई गई और दिनांक 13.12.2021 को पॉजिटिव आ गये. तभी से हॉम आईशोलेशन में रखा गया था. कोन्टेक्ट ट्रैसिंग के दौरान परिवार के तीन व्यक्ति संपर्क में आये, जिसकी सैंपल लेकर जांच की गई, जिसमें सभी कोविड-19 नेगेटिव पाये गये.
• ओमिक्रोन पॉजिटिव आने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वारा इन्हें RUHS के ऑमिकोन वार्ड में भर्ती करवा दिया गया है. उक्त जयपुर तीनों निवासी द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी के अनुसार पिछले दिनों में इनके द्वारा कोई भी यात्रा नहीं की गई है और ना ही इनके द्वारा किसी पॉजिटिव व्यक्ति अथवा विदेशी के संपर्क में होना बताया गया.
• उपलब्ध जानकारी के अनुसार केन्या निवासी महिला वर्तमान में दिल्ली अस्पताल में आईसोलेटेड हैं. इस संदर्भ में दिल्ली में सुचित कर दिया गया है.
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)