राजस्थान

Rajasthan Assembly: विधानसभा में आज अंतिम अनुदान मांगों पर लगेगी मुहर, कल सीएम के जवाब के साथ बजट होगा पारित

राजस्थान विधानसभा में अनुदान मांगों पर कल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जवाब आएगा। इसके बाद प्रदेश के लिए वित्त वर्ष 2025-26 का बजट सदन से पारित होगा। अपने जवाब में सीएम कई नई घोषणाएं भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Gold Rate Today: होली से पहले गोल्ड में आई तेजी, जानिये मंगलवार 11 मार्च का सोने का दाम

राजस्थान विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति ने 21 मार्च तक के लिए विधानसभा के कार्य तय कर दिए हैं। आज मंगलवार को विधानसभा में सहकारिता की अनुदान मांगें रखी जाएंगी। इसके बाद बुधवार को सभी कटौती प्रस्तावों पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जवाब आएगा। इसके साथ ही राजस्थान का बजट सदन से पारित होगा। सीएम अपने जवाब के दौरान प्रदेश के लिए कई और बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। 

कार्य सलाहकार समिति की बैठक में विधानसभा में 12 से 21 मार्च तक विभिन्न महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा और पारित किए जाने का कार्यक्रम तय किया गया है। इसमें 12 मार्च को सदन में राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2025, भरतपुर विकास प्राधिकरण विधेयक, 2025, बीकानेर विकास प्राधिकरण विधेयक, 2025, राजस्थान वित्त विधेयक, 2025, और राजस्थान विनियोग विधेयक, 2025 पारित किए जाएंगे। 13 से 18 मार्च तक नहीं होगी। वहीं 19 मार्च को प्रवर समिति का प्रतिवेदन होगा प्रस्तुत विधानसभा में 19 मार्च को प्रवर समिति का प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा जाएगा। इसी दिन राजस्थान भूजल संरक्षण और प्रबंधन प्राधिकरण विधेयक, 2025 को पारित किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें:- पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी; क्या आज मिली राहत? जानें ताजा रेट्स

20 और 21 मार्च को भी होंगे महत्वपूर्ण विधेयक पारित 

20 मार्च को राजस्थान के विश्वविद्यालयों से संबंधित कानूनों में संशोधन के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय विधियां (संशोधन) विधेयक, 2025 पर चर्चा होगी और इसे पारित किया जाएगा। 21 मार्च को राजस्थान भू-राजस्व (संशोधन और विधिमान्यकरण) विधेयक, 2025 को भी सदन की मंजूरी के बाद पारित किया जाएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top