युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का दिसंबर 2022 में भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था. इसके बाद से वह फिटनेस हासिल करने में जुटे हुए थे.
ये भी पढ़ें– Vande Bharat: आज वंदे भारत की पूरी होगी हाफ सेंचुरी… पीएम मोदी 10 नई ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, चेक करें रूट्स
नई दिल्ली. टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की क्रिकेट में वापसी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक मुहर लगा दी है. बीसीसीआई ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज अब पूरी तरह फिट हैं और वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलने के लिए तैयार हैं. पंत अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए इस बार आईपीएल से क्रिकेट मैदान पर वापसी करते दिखेंगे. वह करीब 15 महीने से क्रिकेट से दूर हैं, जब 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली देहरादून हाईवे पर उनकी कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया था.
पंत को इस कार दुर्घटना में कई भयानक चोटें आई थीं, जिसके इलाज और रिहैब में उन्हें लंबा समय लगा. पंत के टखने, घुटने, हाथ में गंभीर चोटें थीं, इसके अलावा उनकी पीठ में कुछ चोटें आई थीं. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज उनकी वापसी पर कई संशय थे लेकिन नेशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) ने उनकी हालत पर ताजा अपडेट से भारतीय क्रिकेट और उसके फैन्स को राहत भरी खबर दी है.
ये भी पढ़ें– Paytm Payments Banks Deadline: 15 मार्च के बाद कौन सी सर्विस चलेगी और कौन सी नहीं
पंत की वापसी का मतलब साफ है कि यह युवा खिलाड़ी आईपीएल ही नहीं बल्कि आईपीएल के बाद वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी अपना दावा पेश करेगा. अगर वह अपनी फॉर्म और फिटनेस से भारतीय सिलेक्टर्स को प्रभावित करते हैं तो फिर उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप टीम में मौका मिल सकता है.
इस विज्ञप्ति में BCCI की ओर से टीम इंडिया के अन्य दो खिलाड़ियों का भी फिटनेस अपडेट दिया गया है. सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) अपनी-अपनी चोटों की सर्जरी करवाकर रिहैब की प्रक्रिया में हैं. वे फिलहाल बोर्ड की मेडिकल टीम की देखरेख में रहेंगे और दोनों ही तेज गेंदबाज इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
ये भी पढ़ें– CAA आज से हुआ लागू, अब देश भर में गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता
बता दें शमी इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स (GT) का हिस्सा हैं, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा राजस्थान रॉयल्स (RR) का हिस्सा हैं.