Rose Water for Face: क्या चेहरे के दाग-धब्बों से आपका आत्मविश्वास डगमाने लगा है? अगर ऐसा है तो गुलाब जल में आज ही 3 चीजें मिलाकर चेहरे पर लगाना शुरू कर दें. इससे फेस पर पुरानी रौनक फिर से लौटते देर नहीं लगेगी.
ये भी पढ़ें – पता है चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से क्या होता है?
Chehre Par Gulab Jal Lagane ke Fayde: आजकल के प्रदूषण भरे माहौल में चेहरे पर कम उम्र में ही झाइयां आना, आंखों के नीचे कालापन दिखना और दाग-धब्बे हो जाना सामान्य सी बात है. इसके चलते कई बार लोगों का आत्मविश्वास तक डोल जाता है और वे घर से बाहर निकलने में परहेज करने लगते हैं. उन्हें लगता है कि कहीं बाहर निकलने पर लोग उनका मजाक न बना दें. अगर आप भी ऐसी ही दिक्कतों से जूझ रहे हैं तो घबराएं नहीं. आज हम आपको इन 3 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर लगाने से वह फिर से निखर उठेगा और लोग आपसे खूबसूरती का राज पूछेंगे. आइए जानते हैं कि वे 4 चीजें कौन सी हैं.
हेल्थ एक्सपर्टों के मुताबिक, गुलाब जल को हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसके इस्तेमाल से न केवल त्वचा की शुष्की कम होती है बल्कि उसमें नमी भी बढ़ती है. इसके निरंतर इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बे मिटाने में काफी मदद मिलती है. अक्सर लोग गुलाब जल को टोनर के रूप में ही इस्तेमाल करते हैं लेकिन आप चाहें तो इसे फेस पैक के रूप में भी यूज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – Hair Care Tips: किन विटामिनों की कमी से झड़ने लगते हैं बाल? वक्त रहते नहीं दिया ध्यान तो हो जाएंगे गंजे
चेहरे के दाग-धब्बे मिटाने के लिए गुलाब जल में क्या मिलाएं?
चेहरे से दाग-धब्बे दूर करने के लिए आप 2 चम्मच गुलाब जल लें. इसके बाद उसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल, विटामिन ई का एक 1 कैप्सूल और एक चम्मच चंदन पाउडर मिला लें. गुलाब जल में इन तीनों का मिश्रण करने के बाद आपका एक अनूठा मिश्रण बन जाएगा, जिसे चेहरे पर लगाने से आपको कई फायदे होंगे.
गुलाब जल के मिश्रण को चेहरे पर कैसे करें इस्तेमाल?
आयुर्वेद के जानकारों के अनुसार, आप सबसे पहले अपने चेहरे को धोकर साफ कपड़े से पोछ लें. इसके बाद गुलाब जल के पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगा लें. खासकर उन जगहों पर जरूर लगाएं, जहां पर आपको दाग-धब्बे नजर आते हों. इसके बाद करीब 1 घंटे तक चेहरे को ऐसे ही रहने दें. फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें. कुछ दिनों तक लगातार यह पेस्ट लगाने से आपका चेहरा दमक उठेगा.
ये भी पढ़ें – Health Tips: रोज सुबह खाली पेट पीना शुरू कर दें इस पत्ते का पानी, डायबिटीज होगी कंट्रोल; कील-मुहांसे कर देंगे ‘बाय-बाय’
गुलाब जल कैसे निखार देता है चेहरा?
गुलाब जल के इस पेस्ट को त्वचा के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है. इससे हमारी स्किन में नमी बनी रहती है, जिससे वह हाइड्रेट रहती है. साथ ही त्वचा का पीएच लेवल भी संतुलित रहता है. इसके जल में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो हमारे चेहरे से दाग-धब्बों को हटाने में काफी मदद करते हैं. त्वचा की रंगत निखरती है और व्यक्ति का खोया हुआ आत्मविश्वास लौट आता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
