मनोरंजन

‘सब Scripted है, TRP के लिए…’ कोरियोग्राफर ने रियालिटी शोज के राज से उठाया पर्दा, बताई पर्दे के पीछे की सारी सच्चाई

इंडियन रियालिटी शोज की पॉपुलैरिटी दिन-ब-दिन कम होते जा रही है. इन शोज पर सवाल उठते आए हैं कि ये सारे स्क्रिप्टेड होते हैं. हाल ही में 8 साल से डांस शो को जज कर रहे बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने इस बारे में हैरान करने वाले खुलासे किए हैं.

ये भी पढ़ें:- Laapataa Ladies: बुर्का सिटी की कॉपी है लापता लेडीज, बुर्का सिटी से चुराया रवि किशन का सीन, लोगों ने बताया शर्मनाक

नई दिल्ली. इंडियन रियालिटी शोज को लेकर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं कि सारे शोज स्क्रिप्टेड होते हैं. स्टेज पर कंटेस्टेंट्स से लेकर जज तक के सारे मोमेंट जानबूझकर सिर्फ टीआरपी के लिए बनाए जाते हैं. ऐसे में बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने कई सवालों का जवाब देते हुए इंडियन रियालिटी शोज की सच्चाई से पर्दा उठाया. कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस कई सालों से डांस रियालिटी शो जज कर रहे हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बात को कबूल किया कि रियालिटी शोज के सारे खास मोमेंट्स को पहले से ही प्लान किया जाता है और ये सारे मोमेंट शानदार प्रोमो बनाने के लिए क्रिएट किए जाते हैं.

पिंकविला के साथ बातचीत में, टेरेंस को डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स पर दीपिका पादुकोण के साथ डांस करते हुए उनकी एक पुरानी तस्वीर दिखाई गई, जो ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के प्रमोशन के दौरान की थी. फोटो पर रिएक्शन देते हुए, उन्होंने खुलासा किया कि ऐसे पल शायद ही कभी नेचुरल होते हैं. इन सारे मोमेंट्स को दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए बनाया जाता है.

ये भी पढ़ें:- Sikandar BOC Day 1: सलमान नहीं तोड़ पाए विक्की कौशल का रिकॉर्ड, ‘छावा’ से भी कम ‘सिकंदर’ का ओपनिंग डे कलेक्शन

Scripted हैं रियालिटी शोज
टेरेंस लुईस इस बारे में बात करते हुए आगे कहते हैं, ‘बहुत से लोग मानते हैं कि हम डांस करना चाहते हैं. लेकिन सच्चाई ये है कि हमसे ऐसे मोमेंट को क्रिएट करने के लिए कहा जाता है. तो जब आप पूछते हैं कि क्या चीजें स्क्रिप्टेड होती हैं – हां, शो के गेस्ट और कंटेस्टेंट्स के बीच की सारी बातचीत को प्लान किया जाता है. हालांकि डांस, टैलेंट, हमारा फैसला और कमेंट सब नेचुरल होता है’.

टीआरपी के लिए क्रिएट होते हैं फेक मोमेंट
दीपिका पादुकोण के साथ वायरल डांस को याद करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें स्टेज पर एक ड्रामा क्रिएट करने के लिए कहा गया था. एक्ट्रेस को इस बारे में पता नहीं था जिस वजह से उन्हें स्टेज पर ही कुछ वैसा क्रिएट करना पड़ा था. टेरेंस कहते हैं कि टीवी में टाइम और बजट दोनों ही नहीं होता है.

हर रियालिटी शो में नजर आने वाले स्टंट- (मेल जज द्वारा एक्ट्रेस की तारीफ करना और उन्हें स्टेज पर ले जाने) के बारे में वो कहते हैं कि ये सब पहले से ही प्लान होता है. वो बताते हैं, ‘मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा. अपने आठ साल के जजिंग करियर में, मैंने कभी किसी प्रतियोगी या सेलिब्रिटी को इस तरह मंच पर आमंत्रित नहीं किया.’

ये भी पढ़ें:- ‘पुष्पा 2’ की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन बदलेंगे नाम? अंक ज्योतिष ने क्या दी सलाह? सामने आई वजह

ऑडियंस एंजॉय करती है ऐसे पल
कोरियोग्राफर ने इंडियाज बेस्ट डांसर से एक वाकया शेयर किया, जहां उन्हें केवल TRPs बढ़ाने के लिए स्टेज पर ड्रामा क्रिएट करने के लिए कहा गया. शुरुआत में वो ऐसा नहीं करना चाहते थे, लेकिन जब मेकर्स ने उनके सामने डाटा पेश किया कि ऐसा करने से शो की टीआरपी में इजाफा होगा तो उन्हें न चाहते हुए भी ऐसा करना पड़ा. टेरेंस लुईस कहते हैं कि कहीं न कहीं इन सबके पीछे ऑडियंस का ही हाथ है क्योंकि वो ऐसी चीजों को काफी एंजॉय करती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top