खेल

Sachin Tendulkar: 52 साल की उम्र में 18 वाला जोश, सचिन तेंदुलकर ने 27 बॉल में ठोकी तूफानी फिफ्टी

Sachin Tendulkar 52 साल की उम्र में ऐसी क्रिकेट खेल रहे हैं, जैसे वह अपनी पीक पर हो. गेंदबाजों पर काल बनकर गिर रहे हैं. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बखिया उधेड़ कर रखी दी.

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पाकिस्तान में खेलें या… गौतम गंभीर ने सबकी बोलती बंद कर दी, ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद दहाड़े

नई दिल्ली: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनके लिए उम्र महज नंबर्स हैं. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में मास्टर-ब्लास्टर ने अपने पुराने सुनहरे दिनों की याद दिलाते हुए एक शानदार पारी खेली. इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तेंदुलकर ने बुधवार रात वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ तूफानी फिफ्टी ठोक दी.

51 साल के तेंदुलकर ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर्स के लिए 33 गेंदों में 64 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने सात चौके और चार छक्के लगाए. लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. उन्हें दूसरे छोर से किसी भी बैटर का साथ नहीं मिला. सचिन ने क्रीज पर टिके रहने तक इंडिया मास्टर्स को दौड़ में बनाए रखा और 10.1 ओवरों में टीम 100/3 पर पहुंच गई. डेनियल क्रिश्चियन ने तेंदुलकर को आउट करके दर्शकों को चुप करा दिया.

ये भी पढ़ें:- Ind vs Aus Semifinal: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल कितने बजे शुरू होगा? किस चैनल पर देख पाएंगे लाइव

𝐓𝐡𝐚𝐭’𝐬 𝐡𝐨𝐰 𝐲𝐨𝐮 𝐝𝐨 𝐢𝐭! 😎

𝙎𝙖𝙘𝙝𝙞𝙣 𝙩𝙞𝙣𝙜𝙡𝙞𝙣𝙜 𝙨𝙥𝙞𝙣𝙚𝙨 𝙬𝙞𝙩𝙝 𝙩𝙝𝙖𝙩 𝙨𝙞𝙜𝙣𝙖𝙩𝙪𝙧𝙚 𝙨𝙩𝙧𝙖𝙞𝙜𝙝𝙩 𝙨𝙞𝙭! 🚀✨#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/A11weJAGox

— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 5, 2025

यूसुफ पठान ने 15 गेंदों में 25 रन बनाकर इंडिया मास्टर्स के लिए लगातार चौथी जीत की उम्मीद जगाई, जो पहले ही नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. इंडिया मास्टर्स को आखिरकार 95 रन से हार का सामना करना पड़ा और उन्हें टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेवियर डोहर्टी ने 5/25 के शानदार प्रदर्शन के साथ शानदार प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें:- Ind vs Nz: रोहित-गंभीर ने चली ऐसी चाल, न्यूजीलैंड हो गया पस्त, एक खिलाड़ी ने बदला गेम

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने शेन वॉटसन और बेन डंक के शतकों की मदद से 20 ओवरों में 269/1 का विशाल स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के कप्तान वॉटसन ने डंक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए दोहरा शतकीय साझेदारी की. डंक 53 गेंदों पर 132 रन बनाकर नाबाद रहे, इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 10 छक्के लगाए।

वॉटसन 52 गेंदों पर 12 चौके और सात छक्कों की मदद से 110 रन बनाकर नाबाद रहे. पवन नेगी एकमात्र भारतीय मास्टर्स गेंदबाज रहे, जिन्होंने एक विकेट लिया, जबकि विनय कुमार सबसे महंगे रहे, जिन्होंने चार ओवर में 73 रन लुटाए. पहला सेमीफाइनल 13 मार्च को होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 14 मार्च को होगा. फाइनल 16 मार्च को खेला जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top