फोटो

सनी देओल की हीरोइन, ब्लॉकबस्टर से किया डेब्यू, बिजनेसमैन से कर ली थी सीक्रेट वेडिंग, बरसों तक छिपाकर रखी शादी

जूही चावला 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रही थी. उन्होंने आमिर खान, शाहरुख खान, सनी देओल, अनिल कपूर और अक्षय कुमार के साथ कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने अपने करियर के पीक पर बिजनेसमैन जय मेहता से शादी कर ली थी और उन्होंने कई साल तक अपनी शादी को सीक्रेट रखा था.

01

ig

जूही चावला ने साल 1984 में मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट जीता था. मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने के बाद एक्ट्रेस ने साल 1986 में फिल्म सल्तनत से पहील बार पर्दे पर कदम रखा था, लेकिन इस फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था. एक्ट्रेस को पहला ब्रेक 1988 में आई फिल्म कयामत से कयामत तक से मिला था. 

02

ig

जूही चावला ने आमिर खान के साथ फिल्म कयामत से कयामत तक से लीड रोल में डेब्यू किया था और फिल्म की सफलता से दोनों नए-नवेले एक्टर्स को रातोंरात खूब शोहरत मिली थी. जूही चावला और आमिर खान की जोड़ी को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम iamjuhichawla)

03

ig

पहली फिल्म में अपने शानदार अभिनय का प्रदर्शन कर जूही चावला ने फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस जीता था. अपने लंबे करियर के दौरान जूही चावला ने आमिर खान के साथ कई फिल्मों में काम किया था और हर बार उनकी जोड़ी को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम iamjuhichawla)

04

ig

90 के दशक की शुरुआत में करियर के पीक पर पहुंच चुकीं जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की और उन्होंने काफी लंबे समय तक अपनी शादी को छिपाकर रखा था. एक्ट्रेस ने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि वो करियर के पीक पर पहुंची ही थी और वो अपनी शादी की वजह से सबकुछ गंवाने को तैयार नहीं थीं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम iamjuhichawla)

05

ig

जूही चावला ने गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक इवेंट में अपनी स्टोरी के बारे में बात की थी. एक्ट्रेस ने करियर के पीक पर साल 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी कर ली, लेकिन उन्होंने अपने फैंस और इंडस्ट्री के लोगों को अपनी शादी की कानों-कान भनक तक नहीं लगने दी थी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम iamjuhichawla)

06

ig

राजीव मसांद के यूट्यूब चैनल के लिए दिए इंटरव्यू में जूही चावला ने कहा था, मैं इंडस्ट्री में आई ही थी और मुझे सफलता मिलनी शुरू ही हुई थी और तभी जय की मेरी लाइफ में एंट्री हुई थी. मैं अपना करियर गंवाने से डर गई थी और मैं फिल्मों में अपना काम जारी रखना चाहती थी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम iamjuhichawla)

07

ig

एक्ट्रेस ने बताया था कि शादी को सीक्रेट रखने की उनकी रिक्वेस्ट पर उनकी सास ने विदेश भेजे हुए 2000, इनवाइट को कैंसल कर दिया था. उनकी सीक्रेट शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. कपल की शादी में कुल 80-90 गेस्ट इनवाइटेड थे. (फोटो साभार इंस्टाग्राम iamjuhichawla)

08

ig

जूही चावला कहती हैं कि वो साल उनके लिए काफी मुश्किल था क्योंकि एक एक्सीडेंट में उन्होंने अपनी मां को खो दिया था. उन्हें ऐसा लग रहा था कि वो अपनी हर चहीती चीज को खोती जा रही हैं. पहले मां और फिर करियर. एक्ट्रेस के मुताबिक उनके पति ने उस मुश्किल दौर में उनका बहुत साथ दिया था. जय मेहता अपनी पहली पत्नी को प्ले क्रैश में खो चुके थे इसलिए वो जूही चावला का दर्द अच्छे से समझ सकते थे. (फोटो साभार इंस्टाग्राम iamjuhichawla)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top