बिज़नेस

सरकार का भर गया खजाना! फरवरी में ₹1.84 लाख करोड़ रहा GST कलेक्‍शन

GST Collections in February 2025: इस दौरान ग्रॉस गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन के तहत घरेलू राजस्व 10.2% बढ़कर 1.42 लाख करोड़ रुपये रहा. आयात राजस्व 5.4% बढ़कर 41,702 करोड़ रुपये हो गया.

ये भी पढ़ें:- Indian Economy Growth: किस चीज पर निर्भर इंडियन इकोनॉमी की रफ्तार? SBI रिपोर्ट में खुलासा

GST Collections in February 2025: आर्थिक मोर्चे पर सरकार को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन फरवरी में 9.1% बढ़कर लगभग 1.84 लाख करोड़ रुपये हो गया. आधिकारिक आंकड़ों में शनिवार को यह जानकारी दी गई. जनवरी में जीएसटी कलेक्शन 1.96 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 12.3% की बढ़ोतरी हुई.

ये भी पढ़ें:- भारत के विदेशी मुद्रा भंडार ने लगाई छलांग, 4.76 अरब डॉलर बढ़कर हो गया इतना

इस दौरान ग्रॉस गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन के तहत घरेलू राजस्व 10.2% बढ़कर 1.42 लाख करोड़ रुपये रहा. आयात राजस्व 5.4% बढ़कर 41,702 करोड़ रुपये हो गया. आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन महीने में केंद्रीय जीएसटी से 35,204 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी से 43,704 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी से 90,870 करोड़ रुपये और मुआवजा उपकर से 13,868 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ. फरवरी के दौरान कुल 20,889 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए, जो सालाना आधार पर 17.3% अधिक है.

ये भी पढ़ें:- LPG Price Hike: 1 मार्च की सुबह-सुबह लगा झटका! महंगा हो गया LPG गैस सिलेंडर, चेक करें अपने शहर का रेट

फरवरी 2025 में नेट जीएसटी कलेक्शन 8.1% बढ़कर लगभग 1.63 लाख करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी महीने में सकल और नेट जीएसटी कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपये और 1.50 लाख करोड़ रुपये था. बजट में सरकार ने वर्ष के लिए जीएसटी रेवेन्यू में 11% की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है, जिसमें केंद्रीय जीएसटी और क्षतिपूर्ति उपकर सहित 11.78 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन होने का अनुमान है.

दिसंबर में जीएसटी कलेक्शन 1.77 लाख करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 7.3% की बढ़ोतरी दर्शाता है. यह नवंबर में दर्ज 8.5% की बढ़ोतरी से कम था, जिसका कारण त्योहारी सीजन के बाद खपत में कमी थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top