समाचार

सरकार ने तय किए 53 नई दवाओं के रीटेल दाम, NPPA ने जारी किया नोटिफिकेशन

दर्द, बुखार, इन्फेक्शन, मल्टीविटामिन, कैल्शियम D3, डायबिटीज, हार्ट और अन्य लाइफस्टाइल बीमारियों में काम आने वाली 53 नई दवाओं की कीमतों को सरकार ने तय कर दिया है.

ये भी पढ़ें:- हाइड्रोजन ट्रेन पर आया बड़ा अपडेट, जान‍िए देश में कब से दौड़ेगी पहली हाइड्रोजन ट्रेन

दर्द, बुखार, इन्फेक्शन, मल्टीविटामिन, कैल्शियम D3, डायबिटीज, हार्ट और अन्य लाइफस्टाइल बीमारियों में काम आने वाली दवाओं को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सरकार ने ऐसी 53 नई दवाओं की कीमतों को तय कर दिया है. कंपनियां इन नई दवाओं को इससे अधिक कीमत पर नहीं बेच सकेंगी. इसको लेकर नेशनल फार्मास्यटिकल प्राइसिंग अथॉरिटीज (NPPA) की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें 53 नई दवाओं के दाम तय करने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें:- Aaj ka Mausam Update: कभी नरम तो कभी गरम, लोगों के लिए पहेली बन रहा मौसम; अगले 2 दिन कैसा रहने वाला है हाल

तय कीमत से ज्‍यादा नहीं वसूल सकेंगी कंपनियां

नोटिफिकेशन के मुताबिक, सरकार की ओर से जिन 53 दवाओं के दाम तय किए गए हैं, कंपनियां उस तय कीमत पर सिर्फ GST ही वसूल सकेंगी. कंपनियों ने अगर जीएसटी का भुगतान किया है, तभी वो इसे दवाओं के तय कीमत पर इसे ग्राहकों से वसूल सकेंगी. बता दें दर्द, बुखार, इन्फेक्शन, मल्टीविटामिन, कैल्शियम D3, डायबिटीज, हार्ट जैसी लाइफस्‍टाइल से जुड़ी तमाम बीमारियों की दवाओं की जरूरत अधिकतर लोगों को पड़ती है. ऐसे में सरकार का ये फैसला तमाम लोगों को राहत देगा. 

ये भी पढ़ें:- अभी आसमान से बरसने लगी आग, 7 दिन के लिए जारी हुआ Yellow Alert, पारा 35 के पार, दिल्ली में IMD की चेतावनी

क्‍या हैं NPPA के काम

बता दें कि NPPA एक सरकारी रेगुलेटरी एजेंसी है जो भारत में फार्मास्युटिकल दवाओं की कीमतों को नियंत्रित करती है. ये Ministry of Chemicals and Fertilizers के अंतर्गत आती है. अथॉरिटी का काम दवाओं की कीमतों की निगरानी करना और गैर-अनुसूचित दवाओं की कीमतों की निगरानी करना और सुधारात्मक कदम उठाना है. ये रेगुलेटरी एजेंसी समय-समय पर जरूरत के अनुसार दवाओं की कीमतें तय करती है और दवाओं की उपलब्धता और पहुंच सुनिश्चित कराती है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top