दुनिया

सरकारी कर्मचारियों पर बेरहमी से चाबुक चला रहे हैं ट्रंप-मस्क, एक झटके में बेरोजगार हुए 10000 लोग

US Federal Layoff: अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी कर्मचारियों की पर्मानेंट छुट्टी की जा रही है. हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एलन मस्क और ट्रंप ने बड़ा फैसला करते हुए एक झटके में लगभग 10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. 

US Federal Layoff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सलाहकार एलन मस्क ने सरकारी नौकरियों में भारी कटौती शुरू कर दी है. शुक्रवार को सरकार के अलग-अलग विभागों से 9500 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया गया. इन कर्मचारियों में वे लोग शामिल हैं जो सरकारी जमीनों का प्रबंधन करते हैं और सैन्य दिग्गजों की देखभाल करते हैं.

ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश पर क्या राय है, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा – ये तो मैं पीएम मोदी पर छोड़ दूंगा, मोहम्मद यूनुस का गला फिर चोक हो जाएगा

अभी तक ज्यादातर उन कर्मचारियों को निकाला गया है जो नौकरी के पहले साल में थे और जिनके पास कम सुरक्षा थी. अगले हफ्ते टैक्स विभाग (IRS) से भी हजारों कर्मचारियों को हटाने की योजना बनाई जा रही है, जिससे 15 अप्रैल को टैक्स भरने की आखिरी तारीख से पहले मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

अब तक करीब 75000 कर्मचारी सरकार से स्वेच्छा से अलग होने के लिए दी गई योजना (Buyout Plan) का हिस्सा बन चुके हैं. ट्रंप का कहना है कि सरकार बहुत बड़ी हो गई है और इसमें पैसा बर्बाद होता है, जबकि अमेरिका पहले से ही 36 ट्रिलियन डॉलर के कर्ज में डूबा हुआ है.

हालांकि डेमोक्रेट्स (विपक्षी पार्टी) का कहना है कि ट्रंप सरकार संसद के अधिकार क्षेत्र में दखल दे रही है, लेकिन रिपब्लिकन (ट्रंप की पार्टी) इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं. एलन मस्क, ट्रंप प्रशासन में बहुत प्रभावशाली हो गए हैं और उनकी नीति नौकरियों में तेजी से कटौती करने की है.

ये भी पढ़ें:- बर्बरता की इस घटना की कड़ी निंदा की जानी चाहिए… भारत ने दिखाया आईना तो तिलमिला उठे मोहम्मद यूनुस

निकाले गए कर्मचारियों की नाराजगी

सरकारी नौकरी से निकाले गए लोग गुस्से में हैं और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. निक गियोया, जो सेना में रह चुके हैं और अब USDA में काम कर रहे थे, उन्हें अचानक निकाल दिया गया. उनका कहना है कि उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन अब खुद को धोखा खाया हुआ महसूस कर रहे हैं. सरकारी कर्मचारियों के यूनियन का मानना है कि ट्रंप और मस्क उन विभागों को निशाना बना रहे हैं जो इंडस्ट्रीज पर नियंत्रण रखते हैं, ताकि बड़े व्यापारियों को फायदा हो सके.

परमाणु विभाग में कटौती पर रोक

ऊर्जा विभाग (DOE) के करीब 2000 कर्मचारियों को निकाला गया था, जिनमें 325 लोग परमाणु सुरक्षा से जुड़े थे, लेकिन इनमें से कुछ लोगों की नौकरी बचा ली गई है क्योंकि ये जरूरी कर्मचारी हैं.

सूत्रों के मुताबिक आंतरिक विभाग (Interior Department), जो राष्ट्रीय उद्यानों और तेल-गैस पट्टों का प्रबंधन करता है से 2300 कर्मचारी निकाले गए हैं. इसी तरह CDC (Centers for Disease Control and Prevention) ने भी 1300 कर्मचारियों को हटाने का ऐलान किया है. 

ये भी पढ़ें:- प्लेन में बैठने से डर लगता है! US में दो विमानों की भयंकर टक्कर, 1 की मौत; 8 दिन में टकराने का चौथा केस

मस्क पर कानूनी चुनौती

सरकारी कर्मचारियों के यूनियन ने इस फैसले के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया है. इसके अलावा ट्रंप और मस्क ने सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा को खत्म करने, विदेशी सहायता को रोकने और कुछ सरकारी एजेंसियों को बंद करने की कोशिश की है. एलन मस्क की टीम ने 16 से ज्यादा सरकारी विभागों में जाकर कर्मचारियों को निकाला है और सरकारी डेटा तक पहुंच बनाई है. अब ट्रेजरी विभाग इस मामले की जांच कर रहा है कि क्या सरकारी सिस्टम की सुरक्षा से कोई समझौता हुआ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top