वित्त

SBI ने बढ़ा दी मोटा रिटर्न देने वाली FD की डेडलाइन! जानें कब तक कर सकते हैं निवेश

SBI Extends Amrit Kalash Deadline: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ‘SBI Amrit Kalash’ में निवेश करने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। पीएसयू बैंक ने उच्च ब्याज दर ऑफर करने वाली अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट ‘SBI Amrit Kalash’ में निवेश करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। पिछली समय सीमा 30 सितंबर, 2024 थी। बैंक ने इस स्पेशल एफडी की समय सीमा अगले साल तक बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें:-  BOB Vs PNB FD Interest Rates: दोनों बैंकों ने बदली अपनी एफडी (FD) की ब्याज दरें, देखें कहां एफडी में मिलेगा ज्यादा रिटर्न

SBI Amrit Kalash की समय सीमा

अमृत कलश योजना 31 मार्च, 2025 तक वैध रहेगी। अब ग्राहक इस तारीख तक इस योजना में निवेश कर सकते हैं।

SBI Amrit Kalash, FD Rates

एसबीआई की अमृत कलश योजना की अवधि 400 दिन की है। इस योजना में 7.10 फीसदी तक की उच्चतम ब्याज दर ऑफर की जाती है। वहीं, सीनियर सिटीजन को इस योजना में 7.60 फीसदी के दर से ब्याज मिलता है।

Latest SBI FD Rates

भारतीय स्टेट बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 3.50 फीसदी से 7 फीसदी के बीच ब्याज दर प्रदान करता है। वहीं, सीनियर सिटीजन को बैंक की तरफ से 7.50 फीसदी का ब्याज मिलता है।

ये भी पढ़ें:- IndusInd Bank ने त्योहारों में दिया झटका! FD पर घटाया ब्याज, अब मिलेगा सिर्फ 8.25% इंटरेस्ट

SBI Amrit Vrishti

एसबीआई ने इस साल जुलाई में स्पेशल डिपॉजिट ‘Amrit Vrishti’ की शुरुआत की है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ये स्कीम 444 दिनों की है, जिसमें 7.25 फीसदी तक का ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है। ये स्कीम 15 जुलाई 2024 से लागू हो गई है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को ये स्कीम 7.75 फीसदी तक का ब्याज दे रही है। ये स्कीम 31 मार्च 2025 तक के लिए वैलिड है।

SBI green deposit

एसबीआई की ये स्कीम तीन निर्धारित अवधि – 1111, 1777 और 2222 दिनों के लिए बनी है। इस स्कीम में रिटेल डिपॉजिट्स के लिए 10 आधार अंक (BPS) से नीचे के कार्ड रेट पर उपलब्ध है। इस स्कीम में निवेश करने के लिए कोई आखिरी तारीख नहीं है।

ये भी पढ़ें:- DA Hike: 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को आज मिलेगी खुशखबरी! सरकार इतना बढ़ाएगी DA, ये होगी नई सैलरी

SBI Sarvottam FD interest rates

SBI Sarvottam टर्म डिपॉजिट के तहत बैंक दो साल की अवधि के लिए 7.4 फीसदी का ब्याज दे रहा है। इस स्कीम में एक साल की अवधि के लिए ब्याज दर 7.10 फीसदी तय की गई है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य निवेशकों को दी जाने वाली ब्याज दर पर अतिरिक्त 50 आधार अंक (बीपीएस) प्रीमियम मिलेगा। दो साल में मैच्योर होने वाली जमा राशियों के लिए उन्हें 7.9 फीसदी का ब्याज मिलेगा। एक साल के लिए उन्हें 7.6 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी।

(Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। ET NOW Swadesh अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top