भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट (Rapo Rate) में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी की थी. उसके बाद से ही कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FD Interest Rate) और कंज्यूमर लोन की दरें बढ़ा चुके हैं. अब देश के चार प्रमुख बैंकों ने भी टर्म डिपॉजिट्स और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में इजाफा किया है.
नई दिल्ली. अगर आप भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा या आईडीबीआई बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. इन सभी बैंकों ने टर्म डिपॉजिट (Term Deposits) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. एसबीआई (SBI) ने कुछ चुनिंदा टर्म डिपॉजिट्स की ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है वहीं आईडीबीआई (IDBI Bank) ने 25 आधार अंकों का इजाफा टर्म डिपॉजिट्स की ब्याज दरों में किया है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों ही भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी की थी. उसके बाद से ही कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट्स और कंज्यूमर लोन की दरें बढ़ा चुके हैं. एसबीआई ने 2 करोड़ रुपये से कम अमाउंट वाले टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरों में 0.20 फीसदी बढ़ोतरी की है जो 15 जून से लागू हो चुकी है. 2 करोड़ रुपसे से ऊपर वाली कुछ चुनिंदा अवधि के डोमेस्टिक ब्लक टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरों में भी बैक ने 75 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. बैंक ने MCLR में भी 0.20 फीसदी की वृद्धि की है.
IDBI बैंक ने रिटेल टर्म डिपॉजिट ब्याज दरें बढ़ाई
भारतीय स्टेट बैंक के अलावा आईडीबीआई बैंक ने भी दो करोड़ रुपये से कम की रिटेल टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है. नई ब्याज दरें 15 जून से प्रभावी हो गई है. IDBI बैंक ने 91 दिन से छह महीने की अवधि वाली रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर चार फीसदी कर दिया है. पहले ये 3.75 फीसदी वार्षिक की दर से बैंक ब्याज देता था. तीन साल से लेकर पांच साल से कम अवधि में मेच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 5.60 प्रतिशत की दर से ब्याज देगा जबकि पहले बैंक 5.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा था. पांच साल से लेकर सात साल वाली रिटेल टर्म डिपॉजिट पर अब ग्राहक को 5.75 फीसदी ब्याज मिलेगा.
ये भी पढ़ें– काम की बात: घर बैठे रिन्यू करा सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस, देखें कैसे करना होगा अप्लाई?
एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा भी नहीं पीछे
भारतीय सटेट बैंक और आईडीबीआई की तरह ही HDFC Bank ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर ज्यादा ब्याज देने की घोषणा की है. एचडीएफसी बैंक अब अपने ग्राहकों को 33 महीने में मेच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.75 फीसदी और 99 महीने की अवधि वाली एफडी पर 7.05 प्रतिशत ब्याज देगा. इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक भी 50 लाख रुपये से ज्यादा राशि वाले सेविंग अकाउंट पर दिए जाने वाली ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की वृद्धि की है. अब कोटक महिंद्रा बैंक के जिन ग्राहकों के बचत खाते में 50 लाख रुपये से ज्यादा होंगे, उन्हें 4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.