पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट ओपन करने के कई फायदे हैं. एक तो इसमें ब्याज तमाम बैंकों से बेहतर मिलता है. दूसरा फायदा है कि मिनिमम बैलेंस की लिमिट भी बहुत मामूली है, जिसे कोई भी आसानी से मेंटेन कर सकते हैं.
Post Office Savings Account: आज के समय में सेविंग्स अकाउंट ज्यादातर लोगों के पास है. इसी के जरिए सारे ट्रांजैक्शंस होते हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों के सेविंग्स अकाउंट बैंकों में होते हैं. बैंकों के मुकाबले पोस्ट ऑफिस में कम ही लोग सेविंग्स अकाउंट ओपन करवाते हैं. लेकिन पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट ओपन करने के कई फायदे हैं. एक तो इसमें ब्याज तमाम बैंकों से बेहतर मिलता है. दूसरा फायदा है कि मिनिमम बैलेंस की लिमिट भी बहुत मामूली है, जिसे कोई भी आसानी से मेंटेन कर सकते हैं. यहां जानिए पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट से जुड़े डीटेल्स.
ये भी पढ़ें:- Fixed Deposit news: 2 बैंकों ने एक साथ बदली FD की दरें, इनमें से एक बैंक ने तो इतना कम किया ब्याज
बैंकों से बेहतर मिलता ब्याज
सेविंग्स अकाउंट में जो भी जमा रकम होती है, उस पर बैंकों की ओर से समय-समय पर ब्याज दिया जाता है, लेकिन ये ब्याज आमतौर पर 2.70% से 3% के आसपास रहता है. लेकिन पोस्ट ऑफिस के बचत खाते पर आपको बैंकों की तुलना में काफी बेहतर ब्याज मिलता है. पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज 4.0% दिया जाता है.
बैंकों में मिल रहा ये ब्याज
- SBI सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज: 2.70%
- PNB सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज: 2.70%
- BOI सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज: 2.90%
- BOB सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज: 2.75%
- HDFC सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज: 3.00%
- ICICI सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज: 3.00%
ये भी पढ़ें:- Indian Bank ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा, स्पेशल FD में बढ़ाया निवेश का समय
मिनिमम डिपॉजिट 500 रुपए
आप बैंकों में सेविंग्स अकाउंट खुलवाएं या पोस्ट ऑफिस में, सभी जगहों पर अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना बहुत जरूरी होता है. वरना आपको पेनल्टी देनी पड़ती है. आमतौर पर बैंकों में रेगुलर सेविंग्स अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस लिमिट कम से कम 1000 के आसपास होती है. HDFC और ICICI जैसे बैंकों में तो मिनिमम बैलेंस लिमिट 10,000 रुपए है. लेकिन पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट मिनिमम बैलेंस की लिमिट बस 500 रुपए है. वहीं मिनिमम विड्रॉल अमाउंट सिर्फ 50 रुपए है.
बैंक की तरह ये भी हैं सुविधाएं
बैंक की तरह आपको पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट पर भी कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. अकाउंट खुलवाने पर आपको चेकबुक, एटीएम कार्ड, ईबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग, आधार लिंकिंग आदि की सुविधा मिलती है. इसके अलावा आप इस अकाउंट पर सरकार द्वारा चलाई जा रही अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का भी लाभ ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Yes Bank ने Fixed Deposit पर घटाया ब्याज, जानिए नए इंटरेस्ट रेट
कौन खुलवा सकता है खाता
कोई भी वयस्क व्यक्ति पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकता है. इसके अलावा दो लोग जॉइंट में भी अपना अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. माइनर के लिए अकाउंट खुलवाना हो तो उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक उसकी ओर से अकाउंट खुलवा सकते हैं. वहीं 10 वर्ष से अधिक उम्र का नाबालिग अपने नाम से खाता खुलवा सकता है. नाबालिग को वयस्क होने के बाद अपने नाम में अकाउंट को ट्रांसफर करवाने के लिए संबंधित डाकघर में नया खाता खोलने का फॉर्म और अपने नाम के केवाईसी दस्तावेज जमा करने होते हैं.
