स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. देश के करोड़ों लोग SBI के ग्राहक है. SBI अपने ग्राहकों को कई तरह की डिपॉजिट स्कीम ऑफर करता है. इन स्कीम में लोग अपना पैसा निवेश करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इतना ही नहीं SBI की ये स्कीम 100 प्रतिशत सुरक्षित होती है यानी इसमें पैसों के खो जाने का कोई भी डर नहीं होता है.आज हम आपको SBI की वीकेयर स्कीम के बारे में बताने वाले हैं. SBI की वीकेयर स्कीम SBI की बेहद खास डिपॉजिट स्कीम है. यह स्कीम SBI द्वारा केवल वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही है. इस स्कीम में केवल 60 साल की उम्र से ज्यादा के लोग ही अपना पैसा निवेश कर सकते हैं. आइए जानते हैं SBI वीकेयर स्कीम की क्या खासियत हैं.
ये भी पढ़ें:- NPS Vatsalya: 1 लाख बच्चों के खुल चुके हैं अकाउंट! जानें क्यों खास है स्कीम
SBI वीकेयर स्कीम (SBI We Care Scheme)
SBI की वीकेयर स्कीम एक डिपॉजिट स्कीम है, जिसमें वरिष्ठ नागरिक अपना पैसा निवेश करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इस स्कीम में सामान्य ब्याज दर से 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर का लाभ मिलता है. इस स्कीम में आपको 7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है. SBI वीकेयर स्कीम में आप 1 से 10 साल की अवधि के लिए अपना पैसा निवेश कर सकते हैं. इतना ही नहीं हर तीन महीने में आप अपनी जरूरत के हिसाब से ब्याज भी निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Special FD Schemes: SBI और IDBI की एफडी में मिल रहा बंपर ब्याज, ज्यादा फायदे के लिए 31 मार्च तक कर दें निवेश
ये है आखिरी तारीख
SBI की वीकेयर स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है. ऐसे में अगर आप भी स्कीम में निवेश कर मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द स्कीम में निवेश कर दें.
