अपने पैसों का निवेश एक अच्छी स्कीम में करके हर व्यक्ति मुनाफा कमाना चाहता है. सरकार द्वारा और बैंकों द्वारा कई ऐसी स्कीम चलाई जा रही हैं, जिसमें लोग अपने पैसों का निवेश करके मुनाफा कमा सकते हैं लेकिन ज्यादातर लोग अपने पैसों को बैंक एफडी में ही निवेश करना पसंद करते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योकिं बैंक एफडी में मिलने वाला रिटर्न फिक्स्ड होता है. साथ में पैसों के खो जाने का भी कोई डर नहीं होता है. ऐसे में अगर आप भी अपने पैसों को बैंक एफडी में ही निवेश करते हैं, तो सबसे पहले आपको जान लेना चाहिए कि कौन सा बैंक ज्यादा रिटर्न दे रहा है.आज हम आपको देश के दो सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की एफडी के बारे में बताने वाले हैं. हम आपको बताएंगे कि दोनों बैंक में 1 साल के लिए 5 लाख निवेश करने पर किस बैंक में ज्यादा रिटर्न मिलेगा. आइए जानते हैं.
ये भी पढ़ें:- Bank FD , Fixed Deposit: इन बैंकों में मिल रहा 9% तक ब्याज – देखें FULL LIST
SBI की 1 साल की एफडी में निवेश
SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक हैं. इस बैंक में ग्राहकों को एफडी में काफी अच्छा रिटर्न मिलता है. SBI में 1 साल की अवधि वाली एफडी की ब्याज दरें 6.8 प्रतिशत है. ऐसे में अगर आप इस बैंक में 1 साल के लिए 5 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर 5,34,877 रुपये मिलेंगे.
ये भी पढ़ें:- कम ब्याज दर पर लोन, गारंटी की जरूरत नहीं, SBI का महिलाओं को बड़ा तोहफा
PNB की 1 साल की एफडी में निवेश
PNB यानी पंजाब नेशनल बैंक देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक है. इस बैंक में ग्राहकों को एफडी में काफी अच्छा रिटर्न मिलता है. PNB में भी 1 साल की अवधि वाली एफडी की ब्याज दरें 6.8 प्रतिशत हैं. ऐसे में अगर आप इस बैंक में 1 साल के लिए 5 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर 5,34,877 रुपये मिलेंगे.
