मध्य प्रदेश

Shahdol News: दो सड़क हादसों में दो बाइक सवार युवकों की मौत, दो घायल, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

शहडोल के देवलौंद थाना प्रभारी डीके दहिया ने बताया कि दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हुई है और दो घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहडोल जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, दूसरी घटना में बोलेरो वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:-Kal Ka Rashifal: कन्या, तुला, वृश्चिक राशि वालों को मिलेगा आर्थिक लाभ, पढ़ें कल का राशिफल

पहली घटना: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक
यह घटना देवलौंद के बुढ़वा गांव की है, जहां बाइक सवार तीन युवक अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई।

दूसरी घटना: बोलेरो ने बाइक सवार को कुचला
दूसरी घटना में 25 वर्षीय राम रहीम यादव की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, युवक मोटरसाइकिल से अपने घर सहरगढ़ जा रहा था। इसी दौरान शहडोल-रीवा मार्ग पर चंडी माता मंदिर के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की।

घायलों का चल रहा इलाज
देवलौंद थाना प्रभारी डी.के. दहिया ने बताया कि दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हुई है और दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। दोनों ही मामलों में अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top