Shailesh Lodha Finally Made Many Revelations About Asit Modi Misbehaviour: पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक्टर शैलेश लोढ़ा जिन्होने साल 2022 में इस शो को अलविदा कह दिया था। शैलेश ने इस शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर बदतमीजी और उनके पैसे न देने का आरोप लगाते हुए इस शो को छोड़ दिया था। इसके बाद असित मोदी और शैलेश लोढ़ा में शाब्दिक विवाद चलता रहा है। असित ने भी शैलेश पर कई आरोप लगाए, लेकिन शैलेश ने इस दौरान उनके साथ हुए इस विवाद को लेकर कभी भी खुलकर कुछ नहीं बोला। हालांकि, अब जाकर शैलेश ने असित मोदी को लेकर कई खुलासे किए हैं और असित मोदी के उस व्यवहार के बारे में बताया है, जिसे शैलेश ने इस शो को छोड़ने पर मजबूर कर दिया।
ये भी पढ़ें– सलमान खान ने उड़ाया अपनी ही मूवी का मजाक, कमाई का बताया नया ‘बेंचमार्क’, 100 करोड़ कमाने वाली फिल्मों को कहा OLD
शैलेश ने ‘द लल्लनटॉप’ को दिए एक इंटरव्यू में असित मोदी पर कई खुलासे करते इस शो को छोड़ने का कारण बताते हुए कहा कि, ‘’आजतक मैंने इसके बाेर में कभी भी खुलकर बताया नहीं था, लेकिन इशारों-इशारों में तो कहा ही था। बात आत्मसम्मान की थी और इसीलिए फिर छोड़ दिया। हुआ यूं था कि सब टीवी पर एक दूसरा शो आया था गुडनाइट इंडिया, ये मेरा शो नहीं था एक शो आता था रात को 10, साढ़े ग्यारह बजे, जिसमें स्टैंडअप कॉमेडियन्स, कलाकार आते थे। तो उस शो में मुझे उन्होंने बतौर सेलिब्रेटी गेस्ट बुलाया, एक एपिसोड के लिए , जहां मैं एक कवि शैलेश लोढ़ा के रूप में था, तो उन्होंने मुझे बुलाया और मैं गया, जाता भी, क्योंकि कवि शैलेश लोढ़ा 1980 से कविताएँ कर रहा है। और मैं आज जो भी हूं हिंदी कविता की वजह से ही हूं। और मेरे जाने पर किसी कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए थी और न कोई रोक-टोक होनी चाहिए। मैं उस शो में कविता पढ़कर आ गया।’’
ये भी पढ़ें– Sai Pallavi की हो गई शादी! डॉक्टर साहिबा ने फेमस डायरेक्टर संग चुपके से बांधी प्यार की डोर? हैरान हुए फैंस
शैलेश ने आगे बताया कि इस शो में ही जाने से असित मोदी उनसे नाराज हो गए और उनसे बदतमीजी कर दी। शैलेश ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’उन्होंने मुझसे कहा कि आप कैसे गए वहां? तो उनका फोन मेरे पास आया और पूछा कि आप कैसे गए वहां, तो मैंने कहा कैसे चला गया हूं, मैं तो एक कवि और सेलिब्रेटी के रूप में उस शो में गया हूं कोई रोल करने गया नहीं हूं।’’ शैलेश ने बताया कि इस दौरान असित मोदी ने उसने काफी असभ्य तरीके से बात की जिसको वो सह नहीं पाए।
शैलेश ने यह भी बताया कि असित की उनसे एक बार और पहले भी भिड़ंत हो गई थी, जब असित ने सेट पर सभी से बदतमीजी की थी। असित ने कहा कि, ‘’एक बार मेरी उनसे पहले भी भिड़ंत हो गई थी, जब उन्होंने कहा था कि यहां पर सब काम करने वाले मेरे नौकर हैं। इसके अलावा उन्होंने मुझसे काफी बुरी भाषा में बात की थी और इसीलिए मैंने सोच लिया कि मैं अब यह शो नहीं करने वाला और मैने शो को छोड़ दिया।’’