Share Market Holidays in August: अगले हफ्ते तीन दिन शेयर बाजार बंद रहने वाला है। शेयर बाजार सभी बड़े त्योहार या दिवस के कारण बंद रहता है। शेयर बाजार के बंद रहने पर इस दौरान इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव, SLB, करेंसी डेरिवेटिव और इंट्रेस्ट डेरिवेटिव में कारोबार नहीं होता है। अगस्त में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे त्योहार हैं। शेयर बाजार का नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों, हर शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं। आपको बता दें कि अगले हफ्ते स्टॉक मार्केट में 3 दिन कारोबार नहीं होगा।
अगले हफ्ते 3 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार
अगले हफ्ते 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस है। गुरुवार 15 अगस्त को शेयर बाजार बंद रहेगा। BSE और NSE शनिवार और रविवार को बंद रहेगा। अगले हफ्ते तीन नहीं होगा शेयर बाजार में कोई भी कामकाज। शेयर बाजर, MCX (Multi Commodity Exchange) पर भी अगस्त में शनिवार और रविवार के अलावा केवल स्वतंत्रता दिवस के दिन छुट्टी रहेगी।
ये भी पढ़ें– Unicommerce IPO Subscription: अंतिम दिन निवेशकों का तगड़ा रिस्पॉन्स, 168.39 गुना भरा इश्यू
अगस्त में शनिवार और रविवार की छुट्टियों की लिस्ट
15 अगस्त: गुरुवार, स्वतंत्रता दिवस के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा।
17 अगस्त: शनिवार
18 अगस्त: रविवार
24 अगस्त: शनिवार
25 अगस्त: रविवार
31 अगस्त: शनिवार
ये भी पढ़ें– FirstCry के IPO को उम्मीद से कमजोर रिस्पांस, अबतक 12 गुना सब्सक्राइब, GMP भी घटा, सुस्त लिस्टिंग के संकेत
अगस्त के बाद आने वाले महीनों में इस दिन बंद रहेंगे बैंक
अगस्त के बाद के महीनों में शेयर बाजार और MCX शनिवार, रविवार के अलावा और किन छुट्टियों पर बंद रहेंगे?
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
2 अक्टूबर: महात्मा गांधी जयंती
1 नवंबर: दिवाली-लक्ष्मी पूजन
15 नवंबर: गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर: क्रिसमस