शेयर बाजार

शेयर मार्केट में काला सोमवार, 700 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी ने तोड़ा अहम लेवल

stock market

Sensex And Nifty News- बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, मार्केट को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPI) की लगातार बिकवाली और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड टैरिफ से जुड़ी वैश्विक अनिश्चितताओं से जूझना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:- IPOs This Week: 24 फरवरी से शुरू सप्ताह में प्राइमरी मार्केट रहेगा सुस्त; खुलेंगे केवल 2 नए IPO, 5 कंपनियां होंगी लिस्ट

नई दिल्‍ली. कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को गिरावट के साथ खुले सेंसेक्‍स और निफ्टी में कारोबार शुरू होने के कुछ समय बाद जोरदार गिरावट आई. सेंसेक्स 807.67 अंक या 1.07 फीसदी गिरकर 74,503.39 अंक के निचले स्तर पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 247.55 अंक या 1.08 फीसदी गिरकर 22,548.35 अंक तक लुढक गया. सभी 13 प्रमुख सेक्‍टरोल सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. वित्तीय और आईटी शेयरों में भारी गिरावट आई.

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, मार्केट को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPI) की लगातार बिकवाली और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड टैरिफ से जुड़ी वैश्विक अनिश्चितताओं से जूझना पड़ रहा है. 21 फरवरी को लगातार तीसरे सत्र में एफआईआई शुद्ध विक्रेता बने रहे और उन्होंने 3,449.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 13वें दिन शुद्ध खरीदार बने रहे और उन्होंने 2,884.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

ये भी पढ़ें:- boAt IPO: कब मिलेगा बोट के आईपीओ में पैसे लगाने का मौका? यहां तक पहुंची बात

क्‍यों गिरा बाजार
एफआईआई की लगातार बिकवाली और डोनाल्‍ड ट्रम्प द्वारा पैदा की गई टैरिफ संबंधित वैश्विक अनिश्चितताओं ने निवेशकों का हौसला डगमगा दिया है. इसके अलावा चाइनीज शेयरों में तेज उछाल निकट भविष्य में एक और चुनौती है. अमेरिकी मुद्रास्फीति की चिंता और कमजोर वैश्विक संकेतों ने अल्पावधि से मध्यम अवधि में भारतीय बाजार को नीचे खींच लिया है. भारत सहित ब्रिक्‍स देशों पर टैरिफ बढ़ाने के ट्रम्प प्रशासन के फैसले ने अतिरिक्त दबाव बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें:- औंधे मुंह गिरा स्विगी का शेयर तो निवेशकों के डूब गए 50 हजार करोड़, क्‍या होगा आगे

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट कमोडिटीज राहुल कलंत्री ने कहा, “डॉलर इंडेक्स में अमेरिकी सेवा पीएमआई के निराशाजनक आंकड़ों के बीच मुनाफावसूली देखी गई क्योंकि सेवा पीएमआई 25 महीनों के बाद पहली बार 50 के स्तर से नीचे चला गया. अमेरिका में बेरोजगारी के दावों में भी उछाल आया और डॉलर इंडेक्स में गिरावट आई.”

चॉइस ब्रोकिंग के हार्दिक मटालिया ने कहा, “बैंक निफ्टी के चार्ट संकेत देते हैं कि इंडेक्स को 48,500, उससे पहले 48,200 और 47,900 पर समर्थन मिल सकता है. अगर इंडेक्स आगे बढ़ता है, तो 49,200 पहला और उसके बाद 49,500 और 49,700 प्रमुख प्रतिरोध होंगे.”

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top