लाइफस्टाइल

Skin Care: स्किन के लिए क्यों फायदेमंद है गुलाब जल? 2 तरीके से कर सकते हैं यूज

Rose Water For Skin: हम में से ज्यादातर लोगों की स्किन बहुत ही ड्राई होती है. ऐसे में हम तरह-तरह के घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं. आज हम आपको रूखी त्वचा के लिए गुलाब जल इस्तेमाल करने के हो तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं.

Gulab Jal Ke Fayde: रूखी त्वचा कई लोगों के लिए एक आम समस्या है. कम पानी पीने, सर्दी और उम्र बढ़ने और जरूरी नमी की कमी होने जैसे कई कारण स्किन को रूखा और बेजान बना सकते हैं. ऐसी ही समस्याओं के लिए हम कई तरह के घरेलू नुस्खों की मदद लेते हैं. इन्हीं नुस्खों में शामिल सामग्री में से एक है गुलाब जल, जो रूखी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए फायदेमंद हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- न अंकुरेंगे न सड़ेंगे, जानें गर्मी में प्याज को स्टोर करने का तरीका

गुलाब जल के फायदे

गुलाब जल के कई फायदे हैं, क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और हाइड्रेटिंग गुण मौजूद होते हैं. स्किन को नमी देने के साथ-साथ चेहरे पर निखार भी सकता है. जिन लोगों की स्किन ड्राई है वे कई तरह से गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिनमें से दो तरीके हम आपको बताने वाले हैं.

पहला तरीका

सामग्री

पहला तरीका

सामग्री

– 1 चम्मच गुलाब जल
– कॉटन पैड
– फेशियल क्लीन्ज़र
– मॉइस्चराइजर

ये भी पढ़ें:- Holi 2025 Vastu Tips: होली पर घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए करें ये खास उपाय

ऐसे करें इस्तेमाल

– सबसे पहले फेशियल क्लींजर की मदद से चेहरा साफ कर लें.
– इसके बाद हल्के हाथों से चेहरा को तौलिए से पोंछ लें.
– अब कॉटन पैड लें और उसे को गुलाब जल में भिगोएं.
– भीगे हुए कॉटन पैड से चेहरे पर हल्के हाथों से थपथपाएं.
– आप इसका इस्तेमाल गर्दन पर भी कर सकते हैं.
– लगभग 10 मिनट के लिए गुलाब जल को चेहरे पर सूखने दें.
– आखिर में अपने चेहरे पर एक अच्छा मॉइस्चराइजर लगाएं.
– इससे आपकी स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखने में मदद मिलेगी.

दूसरा तरीका

क्या चाहिए?

– 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
– 1 चम्मच दूध
– 1 चम्मच गुलाब जल
– क्लींजर

ये भी पढ़ें:- भारतीय सुबह तो चाइना और जापान के लोग रात में नहाते हैं, जानिए साइंस किसे बताती है सही?

ऐसे करें चेहरे पर इस्तेमाल

– सबसे पहले चेहरे को क्लींजर से साफ कर दें.
– इसके बाद ऊपर बताई गई सामग्री को एक कटोरी में डालकर मिक्स कर दें.
– अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन वाले एरिया पर लगाएं.
– 20 मिनट तक सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

इन बातों का भी रखें ध्यान

किसी भी तरह के घरेलू नुस्खे या बाजार से खरीदे हुए ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें. अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या फिर आपको किसी भी तरह की एलर्जी है तो कोई भी नुस्खा या प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top