स्मार्ट मीटर उपभोक्ता के लिए जरूरी खबर है। आज से तीन दिन बिजली विभाग के काउंटर पर एक काम नहीं हो पाएगा। बिजली विभाग ने इसको लेकर सभी ग्राहकों को मैसेज भी भेज दिया है। मैसेज मिलने के बाद सैकड़ों लोग सोमवार को कार्यालय पहुंच गए। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि तीन दिन स्मार्ट मीटर में पर्याप्त बैलेंस रखना जरूरी है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के सर्वर का मेंटेनेंस होगा। इसको लेकर मंगलवार से गुरुवार तक बिजली कार्यालय का सर्वर ठप रहेगा। इस अवधि में यानी मंगलवार से गुरुवार तक किसी भी बिजली काउंटर से स्मार्ट मीटर रिचार्ज नहीं होगा।
ये भी पढ़ें:-Budget 2024 की तारीख को लेकर है कन्फ्यूजन! 22 जुलाई नहीं तो कब पेश होगा देश का बजट? जानें क्या है अपडेट
सुगम एप से स्मार्ट मीटर रिचार्ज होगा। विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने बताया कि सर्वर मेंटेनेंस को लेकर एनबीपीडीसीएल की साइट से तथा काउंटर से रिचार्ज नहीं होगा। सुगम एप से उपभोक्ता रिचार्ज कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिनों से इस बात की जानकारी उपभोक्ताओं को दी जा रही है।
ये भी पढ़ें:- 46 पेज के नोटिस से भड़का ‘हिंडनबर्ग’, अडाणी ग्रुप पर लगाए थे गंभीर आरोप, अब SEBI ने मांगा जवाब
कहीं से इसमें कोई परेशानी की बात नहीं है। बिजली विभाग द्वारा उपभोक्तओं को जारी मैसेज में इसी तरह की जानकारी दी गई है। मैसेज के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए उपभोक्ता अपने स्मार्ट मीटर में पर्याप्त बैलेंस रख लें।
कुछ लोगों ने ऐसे कराया रिचार्ज
विभाग द्वारा इस तरह का मैसेज मिलने के बाद पिछले दो दिनों से सैकड़ों उपभोक्ताओं ने रिचार्ज कराना शुरू कर दिया। सुगम एप से या उसके गेस्ट रिचार्ज से जिन लोगों का रिचार्ज नहीं हुआ। उन लोगों ने सोमवार की सुबह-सबह माड़ीपुर, तिलक मैदान, रामदयालु स्थित बिजली कार्यालय पहुंच कर काउंटर से रिचार्ज कराया।
ये भी पढ़ें:- नए कानून में किस जुर्म के लिए कौन-सी धारा और कितनी मिलेगी सजा? धारा 420 और देशद्रोह को लेकर हुआ ये बड़ा बदलाव
हालांकि, इस तीन दिन की अवधि में बिजली नहीं कटेगी, लेकिन बिजली विभाग द्वारा ऐसी कोई बात नहीं कही गई है। वहीं डिफरमेंट चार्ज कटने से पूरे दिन सैकड़ों उपभोक्ता बिजली कार्यालयों का चक्कर काटते रहे।
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)