Sonu Nigam On DTU Concert: सोनू निगम ने दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के फेस्ट में पत्थर और बोतलें फेंके जाने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि आखिर उस रात क्या हुआ था.
ये भी पढ़ें:- ‘अब साउथ देखेगा ढाई किलो के हाथ की ताकत’, सनी देओल ने बॉलीवुड डायरेक्टर्स को दी साउथ प्रोड्यूसर्स से सीखने की सलाह
नई दिल्ली. बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम इंडस्ट्री के सबसे प्रतिभाशाली और लोकप्रिय सिंगर्स में से एक हैं. उन्होंने रोमांटिक, सैड, पार्टी सॉन्ग्स और भजनों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. उनकी लाइव परफॉमेंस देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड रहते है. हाल ही में सोनू निगम को लेकर एक खबर आई, जिसके बाद उनके फैंस की चिंता बढ़ गई. दरअस, कहा गया कि रविवार रात को हुए दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के फेस्ट पर उन पर पत्थर और बोतलें फेंकी गईं. इस घटना के बाद उन्होंने अपनी परफॉमेंसबीच में ही रोक दी. हालांकि अब सोनू निगम ने उस लाइव शो का पूरा सच लोगों के सामने रखा है.
‘कल हो ना हो’, ‘सूरज हुआ मद्धम’ , ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’, ‘धीरे जलना’, ‘हर घड़ी बदल रही है’, ‘इस प्यार को मैं क्या नाम दूं’ जैसे कई गानों को अपने सुरों से सजा चुके बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम इन दिनों दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के फेस्ट को लेकर सुर्खियों में है. फेस्ट को लेकर चल रही खबरों पर सिंगर ने रिएक्ट किया है.
ये भी पढ़ें:- CBI की जांच से लगा धक्का…अब क्या करेगा सुशांत का परिवार? सिर्फ 1 तरीके से पिता को न्याय की आस
पत्थर और बोतलें फेंकने की घटना के बाद सिंगर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. अपने पोस्ट के साथ उन्होंने उस लाइव शो का पूरा सच दुनिया के सामने लाकर रख दिया है.
सोनू निगम ने पोस्ट में लिखा, ‘डीटीयू में पत्थर या बोतलें फेंकने जैसा कुछ भी नहीं हुआ, जैसा कि कुछ मीडिया में बताया गया है. मंच पर किसी ने एक वेप फेंका जो शुभांकर की छाती पर लगा और तभी मुझे इसके बारे में बताया गया. वेप फेंके जाने के बाद मैंने शो रोक दिया और कॉलेज के छात्रों से अपील की, उन्हें याद दिलाया कि अगर ऐसा कुछ दोबारा हुआ तो शो को अचानक रोकना पड़ेगा.’
ये भी पढ़ें:- दीपिका पादुकोण का ऑस्कर पर फूटा गुस्सा, लापता लेडीज की हार पर बोलीं- ‘बार-बार हमारे साथ नाइंसाफी…’
सोनू निगम का पोस्ट.
सिंगर ने अपने पोस्ट में आगे बताया उसके बाद मंच पर केवल एक चीज फेंकी गई, वह थी पूकी बैंड. जो वास्तव में पूकी था.’
आपको बता दें कि सोमवार को ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट में कहा गया था कि सोनू निगम की परफॉर्मेंस के दौरान दर्शक कंट्रोल से बाहर हो गए थे. वह स्टेज पर पत्थर और बोतल फेंक रहे थे। जिस कारण सोनू ने अपनी परफॉर्मेंस रोक दी थी.
