शेयर बाजार

Stock Market Holiday, Mahashivratri 2025: क्या आज ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे NSE, BSE?

Stock Market Holiday, Mahashivratri 2025: NSE के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, 26 फरवरी को शेयर बाजारों के बंद रहने की सूचना है. इसके बाद गुरुवार को बाजार अपने यथावत समय पर खुलेंगे. गुरुवार को निफ्टी का मंथली एक्सपायरी होगा, जिसके चलते बाजार में खासी हलचल देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें:- इंतजार खत्‍म, टाटा की एक और कंपनी ला रही IPO, वह भी 15000 करोड़ से ज्‍यादा, भागने लगे दूसरी कंपनी के शेयर?

Stock Market Holiday, Mahashivratri 2025: भारतीय शेयर बाजार के लिए मंथली एक्सपायरी वाला हफ्ता छोटा होने जा रहा है क्योंकि बुधवार, 26 जनवरी के मौके पर बाजार बंद हैं. निफ्टी 50 (NSE) और सेंसेक्स (BSE) 26 फरवरी 2025, बुधवार को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर बंद है. यह 2025 के कैलेंडर वर्ष का पहला ट्रेडिंग अवकाश है. आज इक्विटी, डेरिवेटिव और कमोडिटी बाजारों में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. महाशिवरात्रि एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जिसे हर साल भगवान शिव की पूजा-अर्चना के साथ धूमधाम से मनाया जाता है.

NSE के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, 26 फरवरी को शेयर बाजारों के बंद रहने की सूचना है. इसके बाद गुरुवार को बाजार अपने यथावत समय पर खुलेंगे. गुरुवार को निफ्टी का मंथली एक्सपायरी होगा, जिसके चलते बाजार में खासी हलचल देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें:- शेयर मार्केट में काला सोमवार, 700 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी ने तोड़ा अहम लेवल

मंगलवार को कैसा रहा बाजार?

बीएसई सेंसेक्स में मंगलवार को पिछले कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर विराम लगा और मानक सूचकांक 147 अंक के लाभ में रहा. वित्तीय और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 147.71 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,602.12 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 330.67 अंक तक चढ़ गया था. सेंसेक्स के 17 शेयर लाभ में जबकि 13 नुकसान में रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में हालांकि छठे दिन गिरावट जारी रही और यह मामूली 5.80 अंक यानी 0.03 प्रतिशत फिसलकर 22,547.55 अंक पर बंद हुआ. विश्लेषकों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी के बीच अमेरिका तथा एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख को देखते हुए निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- टाटा मोटर्स: गिरते-गिरते पहुंचा 52 सप्ताह के निचले स्तर पर, निवेशक क्या करें? ब्रोकरेज फर्म तक एकमत नहीं

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार में सीमित दायरे में रहा. इसका कारण इस सप्ताह जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों के साथ वायदा एवं विकल्प खंड में मासिक सौदों का निपटान है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उच्च मूल्यांकन को लेकर चिंता से छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में गिरावट जारी है. निकट भविष्य में रुपये पर लगातार दबाव बने रहने, एफआईआई की मौजूदा निकासी और शुल्क संबंधित गतिविधियों के साथ बाजार धारणा सतर्क बने रहने की संभावना है.’’

(एजेंसी से इनपुट के साथ)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top