Ranvir Shorey Dating App Profile: रणवीर शौरी कथित तौर पर डेटिंग ऐप पर पार्टनर की तलाश कर रहे हैं, यह बात ज्यादातर फैंस को हजम नहीं हो रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर डेटिंग ऐप बम्बल पर उनकी प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि उन्हें पार्टनर के तौर पर कैसी लड़की चाहिए. उन्हें कोंकणा सेन शर्मा से तलाक लिए 5 साल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- भूल जाइए दिशा वकानी, तारक मेहता… में अब कभी नहीं होगी वापसी, मेकर्स को मिली नई दयाबेन, शुरू की शूटिंग
नई दिल्ली: कोंकणा सेन शर्मा से तलाक के बाद रणवीर शौरी अकेले जिंदगी गुजार रहे हैं! क्या इसी वजह से वे डेटिंग ऐप बम्बल पर पार्टनर की खोज कर रहे हैं? लोग डेटिंग ऐप पर उनकी प्रोफाइल देखकर चौंक रहे हैं. वे 52 साल के हैं और उनकी जिंदगी के बारे में फैंस को ज्यादा पता भी नहीं है. ऐसे में लोग अंदाजा लगा रहे हैं. जब से रणवीर की कथित प्रोफाइल रेडिट में वायरल हुई है, तब से फैंस के मन में तरह-तरह के सवाल कौंध रहे हैं. एक रेडिट यूजर ने रणवीर की ‘बम्बल प्रोफाइल’ के स्क्रीनशॉट शेयर किया, जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. रणवीर के फैंस उन्हें असफल शादी के बाद दोबारा प्यार पाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
रणवीर की प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए एक रेडिट यूजर ने लिखा, ‘देखो मुझे बम्बल पर कौन मिला. मुझे पता है कि वह सिंगल हैं और ऐप्स पर हो सकते हैं.’ एक्टर की प्रोफाइल देखकर लगता है कि कोई अपने ह्यूमर से उनका दिल जीत सकता है. उन्होंने लिखा है कि वे एक मर्द है, जिसे महिला की तलाश है, लेकिन लड़की हिंदू होनी चाहिए. न्यूज18 हिंदी प्रोफाइल के सही होने की पुष्टि नहीं करती.
ये भी पढ़ें:- ‘अब साउथ देखेगा ढाई किलो के हाथ की ताकत’, सनी देओल ने बॉलीवुड डायरेक्टर्स को दी साउथ प्रोड्यूसर्स से सीखने की सलाह
रणवीर शौरी एक बेटे के पिता हैं. (फोटो साभार: Reddit)
लोगों ने किए मजेदार कमेंट
रणवीर की प्रोफाइल पर एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि यह अच्छा है. वह सिंगल हैं और मिंगल करने के लिए फ्री हैं. एक अन्य यूजर ने कहा, ‘कूल! इंडस्ट्री में दूसरों पर प्रभाव डालने के लिए लोकप्रियता का इस्तेमाल करने से बेहतर है.’ एक व्यक्ति ने राय दी, ‘काफी बोरिंग प्रोफाइल है लेकिन उन्हें बम्बल के बजाय राया पर होना चाहिए. ज्यादातर लोग सोचेंगे कि यह एक फेक प्रोफाइल है.’
ये भी पढ़ें:- सोनू निगम पर किसने फेंके पत्थर और बोतल? सिंगर ने तोड़ी चुप्पी, बताया उस लाइव शो का पूरा सच
एक बच्चे के पिता हैं रणवीर शौरी
रणवीर शौरी की शादी पहले कोंकणा सेन शर्मा से हुई थी. कपल का 10 साल बाद 2020 में तलाक हो गया था. उन्होंने अपने बच्चे के लिए चीजों को ठीक बनाए रखा. उनका एक बेटा है जिसका नाम हारून है. साफ नहीं है कि बम्बल प्रोफाइल वाकई में रणवीर की है या नहीं, लेकिन फैंस चाहते हैं कि वह फिर से प्यार पाएं.
