ऑटो

Tata ने इन 2 कार को नए अवतार के साथ किया लॉन्च! 2700 लोग ही खरीद पाएंगे

ये एडिशन हैरियर और सफारी दोनों में मिलेगा. स्‍लीक एवं मोनोटोन फिनिश वाला ये ख़ास एडिशन शानदार लुक और डिज़ाइन के साथ आता है, और ये उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो कुछ अलग और खास चाहते हैं.

Tata motors की दमदार एसयूवी TATA Safari को लॉन्च हुए पूरे 27 साल हो चुके हैं. इस मौके पर कंपनी ने टाटा सफारी (Tata Safari) को नए एडिशन के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने एक खास लिमिटेड एडिशन “स्टील्थ एडिशन” लॉन्च किया है. ये एक शानदार और आधुनिक गाड़ी है, जिसमें लग्‍जरी, पावर और एक्‍सक्‍लूसिव होने की खासियत का बेजोड़ संगम मिलेगा. स्‍टील्‍थ एडिशन की बिक्री सिर्फ 2700 यूनिट्स तक ही सीमित रहेगी. ये एडिशन Harrier और Safari दोनों में मिलेगा. स्‍लीक एवं मोनोटोन फिनिश वाला ये ख़ास एडिशन शानदार लुक और डिज़ाइन के साथ आता है, और ये उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो कुछ अलग और खास चाहते हैं. स्‍टील्‍थ एडिशन की बुकिंग आज से शुरू हो गई है. 

ये भी पढ़ें:- Maruti Suzuki S-Presso Tax Free: टैक्स फ्री हुई मारुति की ये कार..! 98 हजार तक कर सकते हैं बचत, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

स्टील्थ एडिशन की कितनी कीमत?

टाटा मोटर्स के स्टील्थ एडिशन में बिल्कुल नया स्‍टील्‍थ मैट ब्‍लैक फिनिश दिया गया है, जो इसे सड़क पर एक जबरदस्त लुक देता है. ये सिर्फ दिखने में ही शानदार नहीं है, बल्कि इसे चलाने में भी एक अलग एहसास होता है. ये एडिशन अपने खास लुक और डिज़ाइन की वजह से सड़क पर सबसे अलग दिखता है. 

धूप में भी इस गाड़ी का लुक फीका नहीं पड़ता. Harrier स्‍टील्‍थ की कीमत 25.09 लाख रूपये और Safari स्‍टील्‍थ की कीमत 25.74 लाख रूपये है. ये लिमिटेड एडिशन एसयूवी शान, परफॉर्मेंस और आधुनिक टेक्नोलॉजी का एक बेहतरीन मेल हैं. 

ये भी पढ़ें:- Hl: Maruti WagonR Price Hike: अब वैगनआर को कोई नहीं कहेगा डब्बा, कंपनी ने कीमत की जबरदस्त बढ़ोतरी, उड़े ग्राहकों के होश!

कितनी खास हैं ये दोनों कार?

Harrier और Safari स्‍टील्‍थ एडिशन को लैंड रोवर के लेजेंडरी डी8 प्‍लेटफॉर्म के मजबूत ओमेगार्क प्‍लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसमें डिजाइन, प्रदर्शन और उन्‍नत टेक्‍नोलॉजी का एक आकर्षक संयोजन मिलता है. इसका खास स्‍टील्‍थ मैट ब्‍लैक फिनिश, आर19 ब्‍लैक अलॉय व्‍हील्‍स और स्‍टील्‍थ मैस्‍कोट इसके दमदार और धाकड़ अंदाज़ को बढ़ाता है. 

इसके इंटीरियर में कार्बन-नॉइन थीम में वेंटिलेटेड फर्स्‍ट और सेकंड-रो सीटें (सेकंड-रो केवल सफारी में), वॉइस-असिस्‍टेड ड्यूअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल सिस्‍टम हैं, जो बेहतरीन आराम देते हैं. 31.24 सेंटीमीटर हर्मन टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेन्‍ट सिस्‍टम, मनोरंजन के लिए आर्केड ऐप स्‍टोर, रिमोट कनेक्‍ट के लिए एलेक्‍सा होम 2 कार, नैविगेशन के लिये इनबिल्‍ट मैप माय इंडिया, 26.03 सेंटीमीटर का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेन्‍ट क्‍लस्‍टर, हर्मन ऑडियोवॉर्क्‍स के साथ मगन कर देने वाला जेबीएल 10-स्‍पीकर ऑडियो सिस्‍टम, स्‍लाइडिंग आर्म-रेस्‍ट और स्प्रिंकलर नोज़ल इसमें टेक्‍नोलॉजी को सबसे ज्‍यादा महत्‍व देते हैं. 

ये भी पढ़ें:- Jio Cycle: 80 किमी रेंज, कम कीमत, और ढेर सारे फायदे!

2.0 लीटर का इंजन, जानें पावर

इस एडिशन को क्रायोटेक 2.0एल बीएस6 फेज़ 2 टर्बोचार्ज्‍ड इंजन से ताकत मिलती है, जो ड्राइविंग के बेहतरीन अनुभव के लिये 6-स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के जरिये 170पीएस की पावर देता है. सुरक्षा का पूरा ध्‍यान रखते हुए, स्‍टील्‍थ एडिशन में 21 कार्यात्‍मकताओं के साथ लेवल 2+ एडीएएस को जोड़ा गया है, जैसे कि स्‍पीड असिस्‍ट फीचर (सेगमेंट में पहली बार), 7एयरबैग्‍स, और सुरक्षा के 17 कामों वाला ईएसपी। ऐसे में यह अपनी श्रेणी की सबसे सुरक्षित एसयूवी बन जाती है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top