Today Weather: एक बार फिर से मौसम का रंग बदलने वाला है. दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते पारा से लोगों ने अपने स्वेटर और कंबल रखने शुरू कर दिए थे, मगर जरा ठहरें! अभी ठंड की वापसी हो रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश और हल्के तूफान का अलर्ट जारी किया है. पंजाब हरियाणा में आज बारिश की संभावना जताई गई है. चलिए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
ये भी पढ़ें :- बजाज ऑटो पर 10 करोड़ का जुर्माना, कंपनी बोली- आदेश को देंगे चुनौती, किस बात को लेकर हुई कार्रवाई
Today Weather: देशभर में एक बार फिर से मौसम का पारा बदलने वाला है. वैसे तो आज बजट का दिन है, आज चाहे आंधी आए या फिर तूफान या फिर शीतलहर हो या बर्फबारी… जब तक संसद में बजट नहीं पढ़ा जाता, तब तक देश का पारा बढ़ा रहेगा. सभी वित्तमंत्री से आस लगाए बैठे हैं. आज बजट के वाले दिन मौसम का हाल भी जानना जरूरी है. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले दिनों की तुलना में दिल्ली वालों को ठंड में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. मौसम ने फिर से करवट बदल लिया है. एक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पंजाब-हरियाणा में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है.
मौसम विभाग ने देशभर में मौसम बदलने की संभावना जताई है. दिल्ली में आज घना कोहरा छाया हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने बारिश का भी अलर्ट जारी किया है. जम्मू-कश्मीर से लगे पाकिस्तान की सीमा पर एक फ्रेश पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है. वहीं, पंजाब-हरियाणा के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश होने का अलर्ट है. बारिश का दोर 48 घंटो तक जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि 4 फरवरी से दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है. अबकी बार बारिश अपने साथ आंधी तूफान भी लेकर आएगी. लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने 6 फरवरी तक लगातार बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें :- Weather Update: कंपकंपाती ठंड में होगी मूसलाधार बारिश? IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, दिल्ली-NCR में और बढ़ेगा गलन
स्काईमेच वेदर के अनुसार, दो पश्चिमी विक्षोभों का (Western Disturbances) 1 फरवरी से 4 फरवरी के बीच उत्तर-पश्चिम भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों पर असर दिखने वाला है. इन दोनों प्रणालियों (पश्चिमी विक्षोभ) के प्रभाव से इस क्षेत्र में अच्छी वर्षा और बर्फबारी देखने को मिलेगी. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 1 से 4 फरवरी के बीच मध्यम से भारी हिमपात देखने को मिलेगा. सबसे अधिक बर्फबारी 1, 2 और 4 फरवरी को हो सकती है.
बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के न्यूनतम तापमान 4 फरवरी तक सामान्य से ऊपर बने रहेंगे. लेकिन इसके बाद बर्फ से ढकी पहाड़ियों से आने वाली ठंडी उत्तरी हवाएं पूरे क्षेत्र में फैल जाएंगी, जिससे तापमान में तेजी से गिरावट होगी. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश और उत्तरी महाराष्ट्र में फिर से ठंड बढ़ जाएगी, जिससे सर्दियों की वापसी होगी.
ये भी पढ़ें :- पिकनिक से कम नहीं यह एक्सप्रेसवे! 6 घंटे में पूरी होगी 12 घंटे की दूरी, 41 सुरंगों और 21 पुल से गुजरेगा रास्ता
अगले 24 घंटों का हाल
स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की से हल्की बारिश की संभवाना है. अगले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा, केरल, लक्षद्वीप और नागालैंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.