दुनिया

ट्रंप बजाएंगे पाकिस्तान समेत 41 देशों की बैंड, अमेरिका जाने को तरसेंगे लोग, 1 आदेश से पस्त होंगे शहबाज

Donald Trump News: ट्रंप प्रशासन 41 देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है. एक आंतरिक ज्ञापन के अनुसार, इन देशों के नागरिकों पर सख्त पाबंदियां लगाई जा सकती हैं.

वॉशिंगटन: अमेरिका का ट्रंप प्रशासन जल्द ही 41 देशों के खिलाफ सख्त प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि एक आंतरिक ज्ञापन के मुताबिक ट्रंप प्रशासन दर्जनों देशों के नागरिकों पर यात्रा प्रतिबंध जारी कर सकता है. ज्ञापन में कुल 41 देशों की सूची दी गई है, जिन्हें तीन अलग-अलग समूहों में विभाजित किया गया है. इसमें पाकिस्तान का भी नाम शामिल है. यानी पाकिस्तानी लोगों के लिए भी अमेरिका जाना मुश्किल हो सकता है.

ये भी पढ़ेंये हमारा आंतरिक मामला… भारत ने हिंदुओं के हाल पर जताई चिंता तो बिलबिलाया बांग्लादेश, क्या कह रहा यूनुस का देश?

तीन ग्रुप में बांटे गए देश

  • पहले ग्रुप में 10 देशों का नाम शामिल है. इन देशों में अफगानिस्तान, ईरान, सीरिया, क्यूबा और उत्तर कोरिया जैसे देश शामिल हैं. पहले ग्रुप के देशों के वीजा पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी.
  • दूसरे समूह में पांच देश यानी इरिट्रिया, हैती, लाओस, म्यांमार और दक्षिण सूडान शामिल हैं. इन्हें आंशिक निलंबन का सामना करना पड़ेगा. पर्यटक और छात्र वीजा के साथ-साथ अन्य आप्रवासी वीजा प्रभावित होंगे, लेकिन कुछ अपवाद भी होंगे.
  • तीसरे समूह में कुल 26 देश शामिल हैं. लिस्ट में बेलारूस, पाकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान जैसे देश हैं. इन देशों के नागरिकों के लिए वीजा जारी करने पर आंशिक प्रतिबंध लगाया जा सकता है. हालांकि इन देशों को 60 दिनों में कमियों को दूर करने का प्रयास करना होगा. यह सुरक्षा से जुड़े हो सकते हैं.

ये भी पढ़ेंDonald Trump का बड़ा फैसला, Canada पर बढ़ाया Tariff, Steel और Aluminium इंपोर्ट पर 25 के बजाय लगेगा 50% शुल्क

लिस्ट में हो सकता है बदलाव
रिपोर्ट के मुताबिक एक अज्ञात अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि सूची में अभी भी बदलाव संभव है. यानी कि कई देशों को इसमें जोड़ा तो कई देशों को इससे बाहर किया जा सकता है. इसके बाद लिस्ट प्रशासन की मंजूरी के बाद ही जारी होगी. अगर ट्रंप प्रशासन वीजा प्रतिबंध लगाते हैं तो यह कोई नई बात नहीं होगी. अपने पहले कार्यकाल में डोनाल्ड ट्रंप ने सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया था. उनकी नीति को 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा था.

ये भी पढ़ें पाक ही है हाईजैकिंग का जनक! BLA ने कैसे कुरेदा 62 साल पुराना जख्म, जानिए दुनिया में कब-कब बंधक बनीं ट्रेनें

प्रतिबंध का किया था वादा
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही 20 जनवरी को एक कार्यकारी आदेश जारी किया था, जिसमें अमेरिका में प्रवेश चाहने वाले किसी भी विदेशी की सुरक्षा और जांच को और भी सख्त करने की बात कही गई थी. आदेश में कैबिनेट के कई सदस्यों को 21 मार्च तक उन देशों की लिस्ट देने को कहा गया था, जिनके नागरिकों की यात्रा को आंशिक या पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करना चाहिए. इन देशों का नाम इस आधार पर शामिल करना था, जहां जांच और स्क्रीनिंग की प्रक्रिया में भारी कमियां हैं. ट्रंप ने अक्टूबर 2023 में एक भाषण दिया था. इसमें उन्होंने अमेरिका की सुरक्षा के लिए गाजा पट्टी, लीबिया, सोमालिया, सीरिया, यमन और किसी भी अन्य जगह से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध का वादा किया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top