UAN Aadhaar Link: UAN को आधार से कैसे लिंक करने के लिए 30 नवंबर अंतिम तारीख तय की गई है. इस तारीख तक नहीं लिंक किए जाने पर आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
UAN Aadhaar Link Online Process: यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को आधार नंबर (Aadhaar) से लिंक करना अनिवार्य हो गया है. इसकी डेडलाइन कल यानी 30 नवंबर 2021 तय की गई है. ऐसे में अगर UAN को आधार से लिंक नहीं किया गया है, तो आज ही कर लें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो 1 दिसंबर 2021 से आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इससे कर्मचारी अपने वेतन का मासिक हिस्सा ईपीएफ खाते में नहीं डाल पाएंगे. वही प्रोविडेंट फंड से भी पैसा निकालने में भी दिक्कतें आएगी. UAN को आधार से लिंक करने की समय सीमा पहले 31 मई 2021 थी, जिसे बढ़ाकर 31 अगस्त 2021 किया गया था, जिसे पिछली बार 30 नवंबर 2021 तक बढ़ाया गया था.
UAN को आधार से ऑनलाइन कैसे लिंक करें
- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं.
- UAN और पासवर्ड डालकर अकाउंट में लॉग इन करें.
- इसके बाद ‘मैनेज’ टैब में केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अगर आप आधार नंबर नहीं डालना चाहते हैं तो वर्चुअल आईडी नंबर डाल सकते हैं.
- फिर आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन के लिए अप्रूवल देना होगा. इसके बाद ‘सेव’ बटन पर क्लिक करें.
- अब आपका अनुरोध ‘लंबित केवाईसी’ में दिखाई देगा और आपके नियोक्ता को अपनी स्वीकृति देनी होगी ताकि यूएएन को आधार से जोड़ा जा सके.
- स्वीकृत होने के बाद, प्रदान किए गए डेटा को UIDAI डेटा के साथ सत्यापित किया जाएगा.
- EPFO से अप्रूवल मिलने के बाद आधार आपके पीएफ अकाउंट से लिंक हो जाएगा और आपको अपनी आधार जानकारी के सामने
Verify लिखा मिलेगा.
उमंग ऐप के साथ आधार को यूएएन से कैसे लिंक करें
- सबसे पहले उमंग एप को डाउनलोड करें.
- इसके बाद ईपीएफओ लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद केवाईसी सर्विस पर क्लिक करें.
- फिर ‘आधार सीडिंग’ के विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद यूएएन नंबर डालें. फिर आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा.
- इस तरह से सारी डिटेल्स डालने के बाद आपका आधार आपके UAN नंबर से लिंक हो जाएगा.
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)