टेक

उड़ गई Twitter की चिड़िया! इस पुराने Logo के ऑक्शन में Elon Musk को मिले इतने करोड़

twitter

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की पहचान लंबे समय से उसकी नीली चिड़िया रही है. लेकिन जब से एलन मस्क ने कंपनी का अधिग्रहण किया, तब से इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं. पहले इसका नाम बदलकर “X” कर दिया गया और अब इसके प्रतिष्ठित ब्लू बर्ड (Blue Bird) लोगो को भी नीलाम कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:-  खत्म हुआ इंतजार! WhatsApp पर आ गया वो फीचर, अब Instagram भी होगा लिंक! जानिए प्रोसेस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की पहचान लंबे समय से उसकी नीली चिड़िया रही है. लेकिन जब से एलन मस्क ने कंपनी का अधिग्रहण किया, तब से इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं. पहले इसका नाम बदलकर “X” कर दिया गया और अब इसके प्रतिष्ठित ब्लू बर्ड (Blue Bird) लोगो को भी नीलाम कर दिया गया है. ट्विटर के पुराने लोगो की नीलामी हाल ही में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर हेडक्वार्टर में हुई. इसकी बोली 34,375 डॉलर यानी करीब 30 लाख रुपए में लगी. यह लोगो 254 किलो वजनी और 12 फीट लंबा व 9 फीट चौड़ा है. हालांकि, इसे खरीदने वाले व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें:-  BSNL लाया Holi धमाका ऑफर, इस कीमत में म‍िल रही 14 महीने की वैलिड‍िटी

एपल के आइटम्स की भी हुई नीलामी

  • इस नीलामी में ट्विटर के पुराने लोगो के अलावा कुछ ऐतिहासिक एप्पल प्रोडक्ट्स भी बेचे गए.
  • एपल-1 कंप्यूटर 3.22 करोड़ रुपए (3.75 लाख डॉलर) में बिका.
  • स्टीव जॉब्स द्वारा साइन किया गया एप्पल का चेक 96.3 लाख रुपए (1,12,054 डॉलर) में नीलाम हुआ.
  • पहली जनरेशन का सील्ड 4GB आईफोन 87,514 डॉलर (लगभग 73 लाख रुपए) में बेचा गया.

हालांकि, ट्विटर की नीली चिड़िया अब X का हिस्सा नहीं है, लेकिन यह लोगो आज भी लोगों के दिमाग में ट्विटर की पहचान के रूप में बना हुआ है. ठीक वैसे ही, जैसे Apple और Nike के लोगो की अलग पहचान होती है.

ये भी पढ़ें:-  BSNL 750 के रिचार्ज में मिलेगी आधे साल की वैलिडिटी, अनिलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा

ट्विटर से X बनने की कहानी

एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर (करीब 3,368 अरब रुपए) में खरीदा था. उन्होंने अधिग्रहण के बाद कहा था कि लोकतंत्र के सुचारू संचालन के लिए फ्री स्पीच जरूरी है और वह ट्विटर को नए फीचर्स और अपडेट्स के साथ एक बेहतर प्लेटफॉर्म बनाएंगे. इसके बाद ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया गया और कई पॉलिसी में बदलाव किए गए. कई यूजर्स ने इन बदलावों की आलोचना भी की, लेकिन मस्क ने साफ किया कि वह X को दुनिया का सबसे प्रभावशाली डिजिटल टाउन स्क्वायर बनाना चाहते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top