मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर पहुंचे. जहां उन्होंने गुलावठी में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. साथ ही अखिलेश और जयंत चौधरी की जोड़ी पर भी तंज कसा.
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. नेता रैली-जनसभा के जरिए प्रचार करने में जुट गए हैं. इसी क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर पहुंचे. जहां उन्होंने गुलावठी में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. साथ ही अखिलेश और जयंत चौधरी की जोड़ी पर भी तंज कसा.
सीएम ने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का बिना लिए तंज कसते हुए कहा कि ”यह दो लड़कों की जो जोड़ी आई है, यह 2017 और 2014 में भी बनी थी. 2017 में प्रदेश की जनता ने एक दिल्ली में रहने वाले (राहुल गांधी) और एक लखनऊ में रहने वाले (अखिलेश यादव) जोड़ी को कहा था कि तुम इस लायक नहीं हो. 2013 में जब मुजफ्फरनगर का दंगा हुआ था. तब लखनऊ वाले लड़का हत्यारों को प्रश्रय दे रहा था. और दिल्ली वाला लड़का तमाशा बना करके फिर भी कहता था कि दंगाइयों के खिलाफ ज्यादा कार्रवाई नहीं होनी चाहिए, एक बार फिर से यह लोग नए कवर के साथ आपके बीच आ रहे हैं, माल तो वही पुराना सड़ा-गला है, बस लिफाफा नया है.”
सीएम योगी ने कहा कि ‘कोरोना महामारी से बचाव के लिए जो कुछ भी हो सकता था, भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने अपने स्तर पर वह प्रयास किया. लेकिन कोरोना महामारी के इस बेहतरीन प्रबंधन के साथ कुछ लोग वैक्सीन के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे थे, कहते थे वैक्सीन तो मोदी और बीजेपी की वैक्सीन है. आप सब ने वैक्सीन लेकर ना खुद को कोरोना से बचाया बल्कि उन लोगों के मुंह पर एक जोरदार तमाचा भी दिया कि मोदी वैक्सीन ही सही लेकिन यह देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विजय बनेगा.
उन्होंने कहा कि आपने वैक्सीन की शत प्रतिशत पहली डोज और 70 फ़ीसदी से अधिक लोगों ने दूसरी डोज ले ली है. ऐसे ही चुनाव में भी एक जोरदार डोज देने की आवश्यकता है कि शत वोट कमल निशान पड़ जाए. सीएम योगी ने कहा कि 2017 में जब मैं यहां पर आया था तो आतंक का माहौल था, बेटियां सुरक्षित नहीं थी व्यापारी सुरक्षित नहीं था.
पिछली सरकार तमंचे की फैक्ट्री चलाती थी और हम यहीं पर डिफेंस कॉरिडोर देने का काम कर रहे हैं. जो भारत की सीमा पर गरजेगी तो पाकिस्तान के छक्के छूट जाएंगे. आप अंतर समझ सकते हैं, वह , लूटपाट राहगिरी करने के लिए तमंचा बनाते थे और हम डिफेंस कॉरिडोर बना रहे हैं. सीएम ने कहा कि विकास भी कराएंगे और माफिया के खिलाफ बुलडोजर चलता रहेगा. दंगाइयों की फोटो चौराहे चौराहे पर फिर लगाई जाएगी.