UP Gold Silver Price Today: वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि फरवरी महीने में सोने की कीमतों में तेजी का दौर बना हुआ है. लगातार उछाल के बाद सोना अब 85 हजार के करीब पहुंच गया है.
वाराणसी: फरवरी महीने में सोने की कीमतें नया रिकॉर्ड कायम कर रही हैं. हर दिन सोने के भाव में तेजी देखी जा रही है. यूपी के वाराणसी में सोमवार को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमत में फिर उछाल आया है. जहां सोने में 160 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई. वहीं, बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है. बता दें कि सोने-चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती हैं.
ये भी पढ़ें:-क्रिप्टोकरेंसी पर कभी लगाया था बैन, मगर अब नरम क्यों हो रहा भारत का रवैया? निवेशकों के लिए खुलेंगे नए रास्ते
वाराणसी सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 160 रुपए बढ़कर 84640 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 2 फरवरी को इसका भाव 84480 रुपए था. वहीं, बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें तो बाजार में उसकी कीमत में भी 150 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई, जिसके बाद उसकी कीमत 77600 रुपए हो गई. इसके पहले 2 फरवरी को इसकी कीमत 77450 रुपए थी.
ये है 18 कैरेट सोने का भाव
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो सोमवार को बाजार में उसकी कीमत 120 रुपए उछलकर 63490 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले इसका भाव 63370 रुपए था. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. इसके खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए. बता दें कि बिना हॉलमार्क वाला सोना नहीं खरीदना चाहिए.
ये भी पढ़ें:-30 फीसदी के बजाय अब 5% टैक्स, बजट में कहां मिली इतनी बड़ी राहत, जानिए क्या फायदा होगा
चांदी के भाव स्थिर
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो सोमवार को उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है. बाजार खुलने के साथ चांदी की कीमत में 99500 रुपए प्रति किलो रही. इसके पहले 2 फरवरी को भी इसकी यही कीमत थी.
सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें:-EMI में होगी कटौती! टैक्स छूट के बाद RBI देगा मिडिल क्लास को तोहफा, 7 फरवरी को हो सकता है ऐलान
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि फरवरी महीने में सोने की कीमतों में बड़ी तेजी का दौर बना हुआ है. लगातार उछाल के बाद सोना अब 85 हजार के करीब पहुंच गया है. उम्मीद है आगे इसकी कीमतों में और तेजी देखी जा सकती है.