नियामक आयोग हर साल इसे संशोधित करने के प्रस्ताव पर भी निर्णय लेता है। एक अप्रैल से जो दरें लागू होंगी, उनमें फिक्स चार्ज पर भी निर्णय शामिल होगा।
राज्य में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट लगाकर बिजली उत्पादन कर रहे उपभोक्ताओं से भी यूपीसीएल यूजर चार्ज वसूल रहा है। इस पर उपभोक्ताओं ने आपत्ति जताई है। उन्होंने मांग की है कि कम से कम बिजली पैदा करने वालों से फिक्स चार्ज न वसूला जाए।
ये भी पढ़ें:- SBI और IDFC ने दिया ग्राहकों को झटका, क्रेडिट कार्ड के नियमों में होगा बदलाव
यूपीसीएल सभी उपभोक्ताओं से प्रति किलोवाट के हिसाब से फिक्स चार्ज वसूल करता है। यह शुल्क यूपीसीएल की ओर से लगाया जाता है। नियामक आयोग हर साल इसे संशोधित करने के प्रस्ताव पर भी निर्णय लेता है। एक अप्रैल से जो दरें लागू होंगी, उनमें फिक्स चार्ज पर भी निर्णय शामिल होगा।
ये भी पढ़ें:- Ration Card: राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें? इस ऐप से आसान होगा काम, फॉलो करें स्टेप्स
यह बढ़ेगा या नहीं, लेकिन इसे लेकर पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत घरों पर प्रोजेक्ट लगाने वाले उपभोक्ता परेशान हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि जब वे खुद बिजली पैदा कर रहे हैं, तो यूपीसीएल उनसे फिक्स चार्ज क्यों ले रहा है। शुक्रवार को नियामक आयोग में हुई जनसुनवाई में भी उपभोक्ताओं ने प्रमुखता से ये मुद्दा उठाया था। अब नियामक आयोग को इस पर निर्णय लेना है।
