समाचार

वैलेंटाइन-डे पर डेट पर जाने का है प्‍लान? जान लें मौसम का मिजाज, IMD की दिल्‍ली सहित 5 राज्‍यों के लिए गुड-न्‍यूज

Weather Forecast 14th February: वैलेंटाइन-डे पर दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में तेज धूप से राहत मिलेगी. हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे मौसम सुहाना रहेगा. ऐसे में लव-बर्ड्स के लिए आज घर से बाहर निकलने के लिहाज से आज का मौसम काफी रोमांटिक बना रहेगा.

ये भी पढ़ें:- MahaKumbh: माघी पूर्णिमा पर आस्था के महाकुंभ में श्रद्धालुओं का रेला… तस्वीरों में देखें महास्नान का नजारा

नई दिल्‍ली. आज वैलेंटाइन-डे है, यानी लव-बर्ड्स के लिए बेहद खास दिन. अगर आप प्‍यार में हैं तो आपने भी इस दिन का खास इंतजार किया होगा. आप पहले से ही वैलेंटाइन-डे के लिए स्‍पेशल प्रोग्राम बनाए बैठे होंगे. मौसम विभाग भी आज आपके लिए एक गुड-न्‍यूज लेकर आया है. पिछले एक सप्‍ताह से दिल्‍ली-एनसीआर सहित उत्‍तर भारत के पंजाब, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश में लोग दिन के वक्‍त तेज धूप से परेशान हैं. उधर, राजस्‍थान, गुजरात और मध्‍य प्रदेश के लोग भी कुछ-कुछ इसी समस्‍या से परेशान हैं. रात के वक्‍त तो मौसम सुहाना हो जाता है लेकिन दिन निकलने के साथ ही तेज धूप परेशान कर देती है. आज इससे कुछ राहत मिल सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड सहित जम्‍मू-कश्‍मीर के कुछ क्षेत्र में वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस के चलते बर्फबारी का दौर जारी है. जिसके चलते उत्‍तर भारत में तेज हवाएं भी चल रही हैं.यह ठंडी हवाएं आज वैलेंटाइन-डे पर लव बर्ड्स को काफी राहत दे सकती हैं. मौसम विभाग का कहना है कि यूं तो दिन के वक्‍त धूप लोगों को कुछ परेशान कर सकती है लेकिन हवाएं प्‍यार करने वाले इन कपल्‍स के लिए मौसम सुहाना ही बनाए रखेंगी.

ये भी पढ़ें:- लोकसभा में व‍ित्‍त मंत्री आज पेश करेंगी नया इनकम टैक्‍स ब‍िल, आसान भाषा में समझ‍िए क्‍या बदलेगा?

रात में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों की तरफ से आने वाली ठंडी हवाएं जहां धूप के बावजूद दिन के बढ़ते तापमान को कंट्रोल करेंगी, वहीं रात के वक्‍त उम्‍मीद जताई जा रही है कि तापमान दो से तीन डिग्री तक गिर सकता है. वैलेंटाइन-डे के मौके पर आज शाम का मौसम हल्‍की ठंड के साथ बेहद रोमांटिक रहने वाला है. हालांकि यह दौर बस एक-दो दिन के लिए ही जारी रहेगा. इसके बाद फिर से तेजी से तापमान बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें:- Mahakumbh: कल से महाकुंभ में शुरू होगा रिकॉर्ड बनाने का‍ सिलसिला, 4 दिनों में बनेंगे 4 विश्व रिकॉर्ड

नॉर्थ-ईस्‍ट का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक अगले घंटे के दौरान नॉर्थ-ईस्‍ट के राज्‍य अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा यहां कुछ स्‍थानां पर बर्फबारी की बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता. इसी तर्ज पर नॉर्थ-ईस्‍ट के नागालैंड, मणिपुर, सिक्किम, असम, मिजोरम और मेघालय में भी आज हल्की बारिश की संभावना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top