समाचार

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पैकेज फूड आइटम की बिक्री को हरी झंडी, अब यात्रा के दौरान मिलेंगे बिस्किट, चिप्स और कोल्ड ड्रिंक्स..

VandeBharat

अक्सर ट्रेनों में खाने-पीने की चीजें आराम से मिल जाती है. कई पैसेंजर यात्रा के दौरान कोल्ड ड्रिंक, बिस्किट, चिप्स और चॉकलेट आदि पैकेज फूड खाना ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन अभी तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में पैकेज फूड की बिक्री शुरू नहीं हुई थी. अब रेलवे ने यात्रियों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पैकेज्ड फूड की बिक्री को मंजूरी दे दी है.

ये भी पढ़ें:- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! होली के दिन सुबह बंद रहेगी Delhi Metro की सेवाएं, जान लें टाइमिंग, नहीं तो होंगे परेशान

इन यात्रियों के लिए होती थी परेशानी

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में जब टिकट बुक करवाते हैं तो उसे समय नाश्ता खाना भी बुक करना होता है. लेकिन ऐसे कई लोग होते हैं जो खाना बुक नहीं करते उन्हें यात्रा के दौरान परेशानी का सामना होता है. क्योंकि इन ट्रेनों में पैकेज फूड नहीं मिलता था. लेकिन अब रेलवे ने गोरखपुर अयोध्या लखनऊ प्रयागराज वंदे भारत ट्रेन में पैकेज्ड फूड की बिक्री शुरू कर दी है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में पैकेज्ड फूड की बिक्री के लिए अप्रूवल मिलने के बाद आईआरसीटीसी ने अभी केवल इसकी शुरुआत केवल एक रूट पर की है. लेकिन धीरे-धीरे देश भर में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में भी पैकेज फूड की बिक्री शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:- Army Agniveer Rally 2025: आज से भरें इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती का फॉर्म, लेकिन पहले जान लें सबकी एज लिमिट

अभी तक मिलती थी यह सुविधा

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को अपनी टिकट के साथ ही भोजन और नाश्ता भी बुक करना होता था. जो यात्री मील नहीं बूक करा पाते थे उन यात्रियों को अभी वेंडर से आग्रह करने के बाद चाय, कॉफी या रेडी टू ईट का पैकेट ऑर्डर करने की सुविधा मिल रही थी. लेकिन अब यात्रा को और ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए रेलवे ने यात्रियों के लिए पैकेज फूड आइटम की बिक्री को हरी झंडी दिखा दी है.

ये भी पढ़ें:- Bank Holiday on Holi 2025: होली के कारण बैंकों में इतने दिन की होगी छुट्टी, चेक करें पूरी डिटेल

सभी ट्रेनों में शुरू होगी बिक्री

अभी भले ही यह सुविधा केवल गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ-प्रयागराज रोड पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में शुरू की है लेकिन जल्द ही सभी रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को पैकेज्ड फूड ऑर्डर करने की सुविधा मिलेगी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top