बिहार

Video: ट्रेन की चपेट में आ ही चुका था युवक; मगर देवदूत बनकर आया आरपीएफ जवान, लपककर बचा ली जान!

Bihar News: जमुई स्टेशन पर हुए हादसे का हैरान करनेवाला वीडियो सामने आया है. यहां एक युवक मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बच गया. स्टेशन पर लगे सीसीटीवी के वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक चलती ट्रेन से उतरते समय असंसुलित होकर प्लेटफार्म संख्या 2 पर गिरा और सीधी ट्रेन से टकरा गया और ट्रेन की फुटपैड में फंसते-फंसते बच गया. उसे मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवान ने दौड़कर उसे ट्रेन के चपेट में जाने से रोक दिया.

ये भी पढ़ेंStock Market Opening: वैश्विक बाजारों के दबाव में झुका शेयर मार्केट, गिरावट के साथ शुरुआत, इन शेयरों पर रखें नजर

जमुई. जमुई स्टेशन पर हुई एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि स्टेशन पर एक युवक अपने एक रिश्तेदार को ट्रेन पर चढ़ाने आया था. भीड़ अधिक होने के कारण युवक रिश्तेदार को सहूलियत हो ट्रेन के बोगी में समान चढ़ाने के लिए चढ़ गया. तब तक प्लेटफार्म संख्या दो से दानापुर टाटा सुपर एक्सप्रेस ट्रेन ट्रेन खुल गई. ट्रेन खुलते ही युवक आनन -फानन में ट्रेन से उतरने की कोशिश में संतुलन खो कर गिर गया और ट्रेन के अंदर फंसने लगा.

हालांकि, इस क्रम में वह बचने की कोशिश करता रहा. ऐसे में प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ के कांस्टेबल मुरारी प्रसाद सिंह की नजर युवक नजर पड़ी, तो वह दौड़ते हुए आया और अपनी तरफ खींचकर युवक को बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें Stocks to Buy Today: आज ये 20 शेयर इंट्राडे में दिखाएंगे दम, पैसा बनाने की कर लें तैयारी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top