छत्तीसगढ़

Video: नशामुक्ति कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने दी शराब पीने की टिप्स, हरिवंश राय बच्चन की कविता का किया जिक्र

छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नशामुक्ति कार्यक्रम में मंत्री शराब पीने की टिप्स देते नजर आए.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शराब और सड़कों को लेकर विवादित बयान दिया है. बलरामपुर में नशा मुक्‍त‍ि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेमसाय सिंह टेकाम लोगों को शराब पीने की टिप्स देते नजर आए. उन्होंने कहा कि शराब पीने में आत्म-संयम होना चाहिए. शिक्षा मंत्री ने मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की एक कविता का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने लिखा है कि ‘बैर बढ़ाते मस्जिद मन्दिर मेल कराती मधुशाला’लेकिन सब में नियंत्रण होना चाहिए. शराब में मात्रा के अनुसार पानी मिलाकर पीने से वह बीमारियों के निदान का काम करता है. उन्होंने कहा कि मैं एक बार एक बैठक में गया था जहां कुछ लोग शराब के पक्ष और विपक्ष में बाते की थी. एक पक्ष ने इसके लाभ के बारे में बाते की थी.

पुल‍िस व‍िभाग के नशामुक्‍त‍ि अभि‍यान से जुड़े कार्यक्रम में प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि लोगों को शराब ज्यादा नहीं पीनी चाहिए. शराब थोड़ी मात्रा में पीना चाहिए. मंत्री का यह बेतुका बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. समाचार एजेंसी एएनआई ने मंत्री के भाषण का वीडियो भी जारी किया गया है. इस वीडियो में उन्हें शराब को लेकर बोलते सुना जा सकता है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री

शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सड़क निर्माण कार्य को लेकर भी विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि प्रयास है कि खराब सड़कें जल्द बन जाए लेकिन एक कारण है कि जहां खराब सड़कें होती हैं वहां सड़क दुर्घटना कम होती है, वहां लोगों की मृत्यु कम होती है. जहां अच्छी सड़कें बन जाती हैं वहां हादसे भी ज़्यादा होते हैं.

यहां देखिए वीडियो

मंत्री का यह विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अपने बेतुके बयान के कारण शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम अपने विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top