बड़े शहरों में जाम का झाम हमेशा बना रहता है। आमतौर पर बहुत से लोग ट्रैफिक जाम का शिकार होते रहते हैँ। ऐसे ही आईटी नगरी बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। एक ट्रेन ट्रैफिक जाम का शिकार हो गई है। आमतौर पर ट्रेन के आने के पहले रेलवे के फाटक बंद कर दिए जाते हैं। लेकिन एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें रेलवे का फाटक खुला हुआ है। वाहनों की आवाजाही बनी हुई। ट्रेन दूर खड़ी है। वीडियो में यही दिख रहा है कि ट्रेन जाम का शिकार हो गई है। वो इंतजार कर रही है कि वाहनों की आवाजाही बंद हो तो आगे बढ़े।
ये भी पढ़ें:– जीओएम में GST दरों में बदलाव पर चर्चा, 12% स्लैब का सुझाव; अगली बैठक 20 अक्टूबर को
आमतौर पर ट्रेन जिस रास्ते से गुजरती है, वहां से निकलने वाले वाहनों को रोक दिया जाता है। पहले ट्रेन को निकाला जाता है। लेकिन बेंगलुरु के ट्रैफिक में ट्रेन भी फंस गई। यह पढ़ने में आपको अजीब लग सकता है लेकिन वायरल वीडियो देखने के बाद आपको पूरी कहानी समझ में आ जाएगी।
जाम में फंसी ट्रेन का वीडियो वायरल
बेंगलुरु अक्सर जाम की वजहों से चर्चा में रहता है। लोग घंटों-घंटों जाम में फंसे रहते हैं। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि आउटर रिंग रोड के पास मुन्नेकोला रेलवे फाटक के पास ट्रेन रुक गई है। इसकी वजह ये है कि वहां वाहनों का जाम लगा हुआ है। कई गाड़ियां रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई थीं। इसकी वजह से लेवल-क्रॉसिंग को नीचे नहीं लाया जा सका। तमाम गाड़ियां रेल ट्रैक पर फंस गईं। उन्हें निकलने तक ट्रेन को इंतजार करना पड़ा। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन फाटक के नजदीक पटरी पर ट्रैफिक के गुजरने का इंतजार कर रही है। लोग वहां से आराम से निकल रहे हैं।
ये भी पढ़ें:– किसानों के लिए तिजोरी खोलेगी मोदी सरकार, सबसे चर्चित स्कीम की राशि हो सकती है डबल
रेलवे ने दी सफाई
ये भी पढ़ें:– उत्तराखंड के इन शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर 11 दिन घूमिए, IRCTC दे रहा है मौका, बस इतना है किराया
इस मामले में अब रेलवे का बयान सामने आया है। साउथ वेस्टर्न रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन ट्रैफिक में नहीं फंसी थी। तकनीकी समस्या आने की वजह से उसे मुन्नेकोल्लाला गेट के पास रोका गया था। लोको पायलट को ट्रेन से कुछ शोर आया तो उसे गड़बड़ी का अहसास हुआ। इसके बाद तकनीकी सहायता आने तक ट्रेन को वहीं रोक दिया गया। यातायात प्रभावित न हो इसलिए गेट खोलकर ट्रैफिक को निकाला गया। वीडियो में जो ट्रेन दिख रही थी, वह यशवंतपुर-कोचुवेली गरीब रथ एक्सप्रेस थी।
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)