फोटो

vijay varma se brekap ke baad tamanna bhaatiya ka aaya kriptik bayaan- koee bhee hamen…

तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा से ब्रेकअप के बाद एक चर्चा में सेल्फ लव पर जोर दिया. वे अगली फिल्म ‘ओडेला 2’ में शिवशक्ति की भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने ‘मिल्की ब्यूटी’ का टैग दिए जाने पर भी अपना रिएक्शन दिया.

01

(फोटो साभार: Instagram@tamannaahspeaks)

नई दिल्ली: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हाल में ‘सिकंदर का मुकद्दर’ में दिखी थीं. एक्ट्रेस पिछले कुछ वक्त से अपनी निजी जिंदगी की वजह से लाइमलाइट में थीं. एक्ट्रेस ने कथित तौर पर विजय वर्मा के साथ ब्रेकअप कर लिया है. उन्होंने एक इवेंट में सेल्फ लव और सम्मान के महत्व पर ध्यान दिलाया. (फोटो साभार: Instagram@tamannaahspeaks)

02

(फोटो साभार: Instagram@tamannaahspeaks)

तमन्ना अभी अपनी अगली फिल्म ‘ओडेला 2’ की तैयारी कर रही हैं, जिसमें वह शिवशक्ति की भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने अपने ऊपर लगे ‘मिल्की ब्यूटी’ टैग पर भी रिएक्ट किया. उनका जवाब काफी शानदार था. (फोटो साभार: Instagram@tamannaahspeaks)

03

(फोटो साभार: Instagram@tamannaahspeaks)

तमन्ना ने ब्रेकअप का जिक्र किए बिना सेल्फ लव पर कहा, ‘आपने एक मिल्की ब्यूटी देखी और सोचा कि वह शिवशक्ति हो सकती है? मिल्की ब्यूटी को शर्मिंदा करने या बुरा महसूस करने के लिए नहीं देखते, बल्कि एक महिला में ग्लैमर को सेलिब्रेट करना चाहिए.’ (फोटो साभार: Instagram@tamannaahspeaks)

04

(फोटो साभार: Instagram@tamannaahspeaks)

तमन्ना ने फिर अपने दिल-दिमगा की बात का जिक्र किया. डीएनएइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने कहा, ‘हम महिलाओं को खुद को सेलिब्रेट करना चाहिए, तभी हम दूसरों से उम्मीद कर सकते हैं कि वे हमें सेलिब्रेट करेंगे.’ (फोटो साभार: Instagram@tamannaahspeaks)

05

(फोटो साभार: Instagram@tamannaahspeaks)

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘अगर हम खुद को एक खास नजरिए से देखेंगे तो कोई भी हमारा सम्मान नहीं कर सकता. यहां हमारे पास एक अद्भुत सज्जन हैं जो महिलाओं को इस तरह नहीं देखते, वह महिलाओं को दिव्य मानते हैं और दिव्यता ग्लैमरस हो सकती है, दिव्यता घातक हो सकती है, दिव्यता शक्तिशाली हो सकती है, और दिव्यता कई चीजें हो सकती हैं. एक महिला कई-कई चीजें हो सकती है.’ (फोटो साभार: Instagram@tamannaahspeaks)

06

(फोटो साभार: Instagram@tamannaahspeaks)

तमन्ना के शब्द उनके आत्मविश्वास और सिनेमा में महिलाओं की बदलती इमेज को बयां करते हैं, जहां ताकत और ग्लैमर साथ-साथ हो सकते हैं. एक्ट्रेस ने भारतीय सिनेमा में एक दशक से ज्यादा के करियर के साथ खुद को सबसे ज्यादा डिमांड वाली एक्ट्रेस में से एक के रूप में स्थापित किया है. (फोटो साभार: Instagram@tamannaahspeaks)

07

(फोटो साभार: Instagram@tamannaahspeaks)

‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी में तमन्ना की भूमिका ने उन्हें एक सच्चे स्टार के रूप में पेश किया. उन्होंने 2024 में ‘स्त्री 2’ के खास गाने ‘आज की रात’ से दर्शकों का ध्यान खींचा था. यह गाना साल का सबसे बड़ा हिट गाना बन गया, जिससे उनकी अपील और भी मजबूत हो गई. (फोटो साभार: Instagram@tamannaahspeaks)

08

(फोटो साभार: Instagram@tamannaahspeaks)

तमन्ना की फिल्म ‘ओडेला 2’ ‘ओडेला रेलवे स्टेशन’ का सीक्वल है. यह फिल्म एक काल्पनिक गांव की कहानी बताती है. फिल्म में दिखाया गया है कि ओडेला मल्लन्ना स्वामी अपने गांव को बुरी ताकतों से कैसे बचाते हैं. यह फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज होगी.(फोटो साभार: Instagram@tamannaahspeaks)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top